जीएसटी काउंसिल बैठक: जानिए अब आपको क्या कुछ सस्ता मिलेगा
Sat, Oct 7, 2017 6:11 PM
नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें कंपोजीशन स्कीम की लिमिट बढ़ाना, रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को मासिक के बजाए तिमाही आधार पर भरना अनिवार्य करना और कुछ वस्तुओं पर टैक्स की दरों को कम करना प्रमुखता से शामिल है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि काउंसिल के फैसले के बाद क्या कुछ सस्ता होने जा रहा है।
जाने क्या कुछ होगा सस्ता:
- आम, खाखरा और आयुर्वेदिक दवाओं पर जीएसटी की दर को 12 फीसद से कम कर 5 फीसद कर दिया गया है।
- स्टेशनरी के कई सामान पर लगने वाली जीएसटी की 28 फीसद दर को घटाकर 18 फीसद कर दिया गया है।
- हाथ से बने धागों पर जीएसटी की दर 18 फीसद से कम कर 12 फीसद कर दी गई है।
- अब प्लेन चपाती पर लगने वाली जीएसटी की दर 12 फीसद नहीं बल्कि 5 फीसद होगी।
- साथ ही आईसीडीएस किड्स फूड पैकेट पर जीएसटी की दर को 18 फीसद से घटाकर 5 फीसद कर दिया गया है।
- अनब्रांडेड नमकीन पर अब 5 फीसद की जीएसटी लगेगी।
- अनब्रांडेड आयुर्वेदिक दवाओं पर भी 5 फीसद की जीएसटी लागू होगी।
- डीजल इंजन के पार्ट्स पर अब 18 फीसद की दर से जीएसटी लगेगी।
- दरी (कारपेट) पर जीएसटी की दर को 12 फीसद से घटाकर 5 फीसद कर दिया गया है।
- प्लास्टिक वेस्ट और रबर वेस्ट पर अब 18 से बजाए 5 फीसद की दर से जीएसटी देना होगा। वहीं पेपर वेस्ट पर 12 के बजाए 5 फीसद जीएसटी देना होगा।
- मैन मेड यार्ड पर अब 12 फीसद की दर से जीएसटी लगेगा।
Comment Now