Thursday, 22nd May 2025

पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा, रखेंगे कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला

Sat, Oct 7, 2017 6:08 PM

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव करीब है और ऐसे में पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह जामनगर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनका स्वागत किया। यहां से पीएम सीधे द्वारका पहुंचे जहां वो द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मंदिर में करीब 10 मिनट तक रहे।

राष्ट्रीय राजमार्ग-51 पर बेत द्वारका और ओखा के बीच मोटी तारों पर खिंचे सिग्‍नेचर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पीएम मोदी अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे जहां वो कई प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली बार होगा जब मोदी अपने जन्मस्थान जाएंगे।

पीएम मोदी गुजरात में वह 5,825 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

मोदी द्वारका से सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला जाएंगे जहां वह राजकोट के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, छह लेन वाले अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी राज्य मार्ग की आधारशिला रखेंगे. मोदी सुरेंद्रनगर के जोरावरनगर एवं रतनपुर इलाकों में अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग संयंत्र तथा पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन भी राज्य को समर्पित करेंगे. यहां भी वह एक सभा को संबोधित करेंगे.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery