जंगल से आ रही थी बदबू, देखा तो फूल गई थी एक युवक डेड बॉडी, पड़ गए थे कीड़े
Sat, Oct 7, 2017 6:06 PM
धमतरी। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर बरारी के जंगल में एक युवक की सिर कटी लाश मिलने की अफवाह शहर में तेजी से फैली। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तब सच्चाई कुछ और निकली। हफ्तेभर से लापता युवक की लाश गांव से करीब ३ किमी दूर जंगल में पड़ी थी। लाश का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, पश्चात परिजनों को सौंप दिया।
जानिए पूरी घटना...
- अर्जुनी पुलिस ने बताया कि दोपहर 12 बजे बरारी के कोटवार ने खबर दी कि गांव से लगे जंगल में एक युवक की सिर कटी लाश पड़ी है।
- इस खबर से पुलिस हड़बड़ा गई। तत्काल कंट्रोल रूम से वायरलेस सेट पर प्वाईंट भी चला। इधर जंगल में सिर कटी लाश मिलने की अफवाह शहर में भी तेजी से फैली।
- मौके पर डीएसपी पंकज पटेल, रुद्री थाना प्रभारी अविनाश मिश्रा, अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन समेत पुलिस जवान बड़ी संख्या में पहुंचे।
रंजीत के रूप में हुई शिनाख्त
- डीएसपी पंकज पटेल ने बताया कि मृतक रंजीत (29) पिता रामू ध्रुव बीते 28 तारीख से घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने अर्जुनी थाने में दर्ज कराई थी।
- युवक ने जंगल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी लाश हफ्तेभर से जंगल में पड़े रहने के कारण पूरी तरह सड़-गल गई थी और कीडे़ भी लग चुके थे।
- घटना स्थल से मृतक की साइकिल भी मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पूरे गांव वाले निकले थे ढूंढने
- मृतक के पिता रामू ध्रुव ने बताया कि रंजीत हफ्तेभर घर नहीं लौटा, तब 5 अक्टूबर को गांव में बैठक हुई और निर्णय अनुसार शुक्रवार को पूरे गांव वाले जंगल में ढूंढने के लिए सुबह 8 बजे से निकले थे।
- करीब 100 से अधिक लोगों ने जंगल के अंदर घुसकर खाक छानी, तब लाश का पता चला।
- उन्होंने बताया कि मृतक की मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। बीते 28 तारीख को साइकिल लेकर वह घर से निकला था।
Comment Now