Thursday, 22nd May 2025

तीन ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी, दो री-शेड्यूल, ये है वजह

Sat, Oct 7, 2017 6:03 PM

भोपाल.रेल प्रशासन ने उत्तर रेलवे के दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर स्थित दीवाना-पानीपत और घरोंदा-बाबरपुर स्टेशनों के बीच अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है। इस वजह से 12715 सचखंड एक्सप्रेस व 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को शनिवार को निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला होकर चलाया जाएगा।
 
- वहीं, 22457 नांदेड़-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस को शनिवार को नई दिल्ली-नरवाना-अंबाला होकर चलाया जाएगा।
- 12920 मालवा एक्सप्रेस को 8 अक्टूबर को कटरा स्टेशन से 60 मिनट री-शेड्यूल कर देरी से चलाएंगे।
साथ ही 11058 अमृतसर-मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस को भी 8 अक्टूबर को करनाल स्टेशन पर री-शेड्यूल कर 30 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery