रांची। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को बारिश के चलते जेएससीए स्टेडियम में मैदान में अभ्यास नहीं कर पाई, लेकिन खिलाड़ियों ने मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भारतीय टीम अभ्यास करने की तैयारी में थी तभी बारिश शुरू हो गई। रोहित शर्मा पैड्स बांधकर बल्लेबाजी करने की तैयारी में थी तभी बारिश शुरू हो गई और टीम इंडिया को पैवेलियन लौटना पड़ा।
पैवेलियन की बालकनी में कप्तान विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के चर्चा कर रहे थे। उनके बीच हंसी-मजाक चल रही थी और इसी दौरान विराट ने डांस करना शुरू कर दिया। आखिर मामला था इस बात का पता नहीं चला, लेकिन विराट को डांस करते हुए साथी खिलाड़ी भी थिरकने लगे।
Comment Now