भोपाल। मासूम बच्चों के साथ दुराचार करने वालों को राज्य सरकार सख्त सजा दिलाएगी। इसके लिए सरकार विधानसभा में विधेयक पारित करेगी। इसके बाद केंद्र सरकार का कानून में संशोधन के लिए भेजा जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को की। वे टीटी नगर स्टेडियम में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की सुरक्षित बचपन- सुरक्षित भारत यात्रा के अंभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान समाज के सभी वर्गों से बाल यौन हिंसा को जड़ से समाप्त करने के लिये एकजुटता के साथ आगे आने कहा। उन्होंने कहा है कि यह विकृत मानसिकता स्वस्थ समाज के लिये हानिकारक है। इस प्रकार की घटनाओं का समाज में हर स्तर पर कड़ा विरोध होना चाहिए। समाज में जागरूकता के लिए जन-जगरण अभियान चलाना होगा।
उन्होंने बाल मजदूरी प्रथा को भी समाप्त करने के प्रयासों पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए नि:शुल्क शिक्षा, ड्रेस, विद्यालय जाने के लिए साइकल, बालिकाओं के लिए उधा शिक्षा शिष्यवृत्ति, सभी वर्गों के लिए छात्रवृत्ति, 12वीं के मेधावी बधाों को लेपटॉप, महाविद्यालय में प्रवेश पर स्मार्ट फोन और मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा की फीस भरवाने आदि की योजनाएं संचालित कर रही है।
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने इस अवसर पर बताया कि यह यात्रा समाज से बाल हिंसा के कलंक को खत्म करने के लिये आयोजित की जा रही है। यात्रा 11 सितम्बर से प्रारंभ हुई है और देश के 22 राज्यों से होते हुए करीब 11 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। श्री सत्यार्थी ने बताया कि यात्रा का समापन 16 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन में होगा।
Comment Now