मुंबई। शुक्रवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आई। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद दिन के अंत में सेंसेक्स 222 अंक चढ़कर 31814 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 91 अंक चढ़कर 9979 के स्तर पर बंद हुआ है।
हालांकि निफ्टी के मिडकैप और स्मालकैप शेयर्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप में 0.78 फीसद और स्मालकैप में 1.08 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक में 0.55 फीसद, निफ्टी ऑटो में 0.42 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.25 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी 0.36 फीसद, निफ्टी आईटी 0.62 फीसद, निफ्टी मेटल 2.64 फीसद, निफ्टी फॉर्मा 0.29 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.18 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.58 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 0.83 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।
रुपए ने की कमजोर शुरुआत: शुक्रवार को रुपए ने कमजोर शुरुआत की। दिन के कारोबार में रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 65.19 के स्तर पर खुला। वहीं गुरुवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 65.09 के स्तर पर खुला और 13 पैसे गिरकर 65.14 के स्तर पर बंद हुआ था। अगर बुधवार की बात करें तो डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 65.09 के स्तर पर खुला और 48 पैसे की बढ़त के साथ 65.01 के स्तर पर बंद हुआ था।
Comment Now