कभी धोनी से हो रही थी तुलना, लेकिन सिर्फ 2 मैचों में ही खेलने का मिला मौका
Fri, Oct 6, 2017 7:42 PM
स्पोर्ट्स डेस्क. यंग इंडियन क्रिकेटर रिषभ पंत ने 4 अक्टूबर को अपना 20वां बर्थडे (1997) सेलिब्रेट किया। रिषभ को न्यूजीलैंड-ए टूर पर सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों के लिए भारत-ए टीम की कप्तानी सौंपी गई है। महज 19 साल की उम्र में उनकी तुलना एमएस धोनी से होने लगी थी। धोनी की ही तरह रिषभ भी विकेटकीपर-बैट्समैन हैं। जबरदस्त हाइप मिलने के बावजूद उनका इंटरनेशनल करियर सिर्फ 2 मैचों का है। आईपीएल 9 से आए थे लाइमलाइट में ...
- रिषभ पंत 2016 में आईपीएल के 9वें सीजन से लाइमलाइट में आए थे। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 130 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 69 रन था। ये उनका IPL डेब्यू था।
- इस परफॉर्मेंस के बाद रिषभ को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। जनवरी, 2017 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। 1 फरवरी, 2017 को हुए सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें मौका मिला। इस डेब्यू मैच में उन्होंने नॉटआउट रहते हुए 3 बॉल पर 5 रन बनाए।
- इसके बाद रिषभ ने आईपीएल के 10वें सीजन में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। 14 मैचों में उन्होंने 166 के स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए। 97 रन टॉप स्कोर रहा। विकेट के पीछे भी वो काफी एक्टिव दिखे।
- IPL के दौरान ही उनकी तुलना एमएस धोनी से होने लगी। बैटिंग और कीपिंग के कारण उन्हें धोनी का रिप्लेसमेंट तक कहा जाने लगा था।
- इस परफॉर्मेंस के बाद लग रहा था कि रिषभ को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इडिया में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
- इसके बाद उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच के लिए टीम में शामिल किया गया। रिषभ ने इस मैच में 35 बॉलों में 38 रन बनाए। बावजूद इसके श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में उन्हें मौका नहीं मिला।
आकाश चोपड़ा ने उठाए थे सवाल
- माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के अनुसार ऑस्ट्रेलिया सीरीज में एमएस धोनी को रेस्ट देकर रिषभ पंत को टीम में मौका देना चाहिए था। उनके अनुसार साल 2020 में टी20 वर्ल्ड कप भी है। इसके लिए ज्यादा वक्त नहीं है। उस टूर्नामेंट के लिए रिषभ को तैयार करना है तो अभी से मौका देना होगा। '
Comment Now