बेटे के बर्थडे पर पत्नी को दी ऐसी मौत, मासूम ने बताई पूरी कहानी
Fri, Oct 6, 2017 7:39 PM
इंदौर। एक महिला को उसके पति ने अपने बेटे के बर्थडे पर उसके सामने घासलेट डालकर जला दिया। पांच दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद गुरुवार शाम महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक सपना के बेटे प्रमथेश ने जब सच्चाई बताई तो परिजनों के पैर से जमीन खिसक गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सपना के पति रवि पर प्रकरण दर्ज कर लिया है, उसकी तलाश कर रही है।
- सपना चौहान को 30 सितंबर की रात जली हुई हालत में उसका पति रवि एमवाय लेकर पहुंचा था। उसकी स्थिति बहुत ही गंभीर थी। उसने सपना के परिजनों को ये सन्देश भेजा कि पेट में दर्द के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सपना की मां जब अस्पताल पहुंची तो वहां रवि ने कहा कि वह दूध उबालते समय जल गई थी।
- उस समय पति के सामने तहसीलदार को दिए बयान में सपना ने भी यही बात दोहराई थी। सपना की स्थिति गंभीर होने के कारण बाद में उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया और बेटे प्रमथेश को अपने घर ले आए। नानी के घर पहुंचते ही मासूम प्रमथेश ने अपने पिता की करतूत का भांडा भोड़ दिया।
मासूम बेटा बोला, पापा ने आग जला दी
-प्रमथेश ने बताया कि पापा ने आग जला दी और पेट्रोल फैला दिया। उसने कहा कि मम्मी पापा के बीच झगड़ा हो गया था। पापा मामी को रोज मारते थे। उन्होंने गैस चालू करके माचिस की लकड़ी मम्मी पर फेंक दी। फिर मुझे उल्टी आ गई।
सच्चाई सामने आई तो फरार हो गया पति
- प्रमथेश के बताने पर सपना की मां ने रवि के रिश्तेदारों से पूछा तो उन्होंने भी दबे मुंह रवि द्वारा जलाने की बात कही। उन्होंने सपना से पूछा तो उसने रवि द्वारा जलाने की बात मान ली उसने कहा कि मासूम बेटे के बारे में सोचकर उसने ऐसा बयान दिया था।
- गुरुवार शाम अस्पताल में सपना ने दम तोड़ दिया। उसकी मृत्यु के बाद पुलिस ने रवि के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सपना की बहन रेनू और मां सीता ने बताया कि वह आए दिन सपना पर घर से पैसे लाने के लिए दबाव बनता था इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था।
- दशहरे पर सपना के बेटे का जन्मदिन था सपना उसी की तैयारी कर रही थी तभी रवि ने आकर विवाद कर उसके साथ मारपीट की और फिर कैरोसिन डालकर आग लगा दी।
Comment Now