Thursday, 22nd May 2025

कंगना ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का बंगला, बनी बड़े-बड़े सितारों की पड़ोसी

Thu, Oct 5, 2017 6:09 PM

अरसे बाद कंगना रनौत के बारे में एेसी कोई खबर आई है जिसका किसी विवाद से संबंध नहीं है। खबर है कि आखिर कंगना ने मुंबई में एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीद ही ली।

मुंबई के पाली हिल इलाके में कंगना ने एक बंगला खरीदा है। इस इलाके में काफी सितारे रहते हैं। वे अब बड़े-बड़े सितारों की पड़ोसी बन गई हैं। बांद्रा स्थित इस जगह का उपयोग वे अपने ऑफिस के लिए करेंगी।

कंगना के प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' का पूरा काम यहां से चलेगा। ये बंगला नरगिस दत्त रोड पर है और लगभग 3000 वर्गफीट जगह में फैला है। लगभग 600 वर्गफीट जगह तो केवल पार्किंग के लिए छोड़ी गई है। ये चार मंजिला इमारत है, जिसे 20.70 करोड़ रुपए में कंगना ने खरीदा है। इसकी रजिस्ट्री सितंबर महीने में ही हो गई थी।

कंगना अभी अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'मणिकर्णिका' के काम में व्यस्त हैं। बता दें कि 'मणिकर्णिका' कंगना की ख़ास फ़िल्मों में से एक है। कंगना ने फ़िल्म की लांचिंग वाराणसी में की थी। फ़िल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं और अहम् दृश्यों की शूटिंग हैदराबाद में हुई है।

फ़िल्म अगले साल रिलीज होगी। इसी फ़िल्म की लाॅन्चिंग के दौरान कंगना ने यह भी घोषणा की थी कि वह फ़िलहाल किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगी, चूंकि वह एक्टिंग से ब्रेक लेकर अब निर्देशन में हाथ आजमाना चाहती हैं, तो इस लिहाज से भी यह कंगना की अहम फिल्मों में से एक है। पिछले दिनों आइफा अवॉर्ड्स में nepotism को लेकर भी कंगना चर्चा में आईं, लेकिन इस मुद्दे पर उन्होंने इस बार चुप्पी नहीं तोड़ी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery