कांकेर । छत्तीसगढ़ में बीएसएफ को नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। यहां बीएसएफ की 125 वीं और 35 वीं बटालियन ने कोयलीबेड़ा थाना इलाके से एक महिला सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो भरमार बंदूक और दो किलो का टिफिन बम भी बरामद हुआ है। इसके अलावा कुछ बैनर और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है।
सुरक्षा बलों को लंबे समय से इस इलाके में नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर बीएसएफ अधिकारियों ने चारों नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
Comment Now