बीजिंग। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार चीन की शुआई पेंग के साथ चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। भारतीय और चीनी खिलाड़ी की जोड़ी ने महिला युगल के दूसरे राउंड के मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड की डी. शुयुर्स और बेल्जियम की ई. मेर्टेंस की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी।
सानिया-पेंग ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में शुयुर्स और मेर्टेंस की जोड़ी को 7-5, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। सानिया और पेंग को टूर्नामेंट के पहले दौर में बाय मिला था।
दूसरे राउंड के पहले सेट में सानिया-पेंग को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भारतीय-चीनी जोड़ी ने शुयुर्स और मेर्टेंस की चुनौती पर पार पाते हुए 7-5 से पहला सेट अपने नाम किया। सानिया और पेंग की जोड़ी ने दूसरे सेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुयुर्स और मेर्टेंस को आसानी के साथ 6-2 से हराकर मुकाबला जीत लिया।
Comment Now