नई दिल्ली। न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए श्रेयस अय्यर भारत 'ए' टीम की अगुआई करेंगे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो अभ्यास मैचों में भी वे बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कप्तान होंगे। युवा रिषभ पंत न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों में भारत 'ए' की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिए इंदौर के गेंदबाज आवेश खान को बोर्ड अध्यक्ष एकादश में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले बीसीसीआई ने सोमवार को भारत 'ए' टीम की घोषणा की, जो विशाखापत्तनम में पांच वनडे मैच खेलेगी। साथ ही बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का भी एलान किया गया जो मुंबई में दो अभ्यास मैच खेलेगी।
भारत 'ए' और न्यूजीलैंड 'ए' के बीच पहला वनडे छह अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि न्यूजीलैंड और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच पहला अभ्यास मैच 17 अक्टूबर से शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 22 अक्टूबर को होगा।
पहले तीन वनडे मैचों के लिए भारत 'ए' टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा, शुभम गिल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मुहम्मद सिराज, बासिल थंपी।
अंतिम दो वनडे मैचों के लिए भारत 'ए' टीम : रिषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), एआर ईश्वरन, प्रशांत चोपड़ा, अंकित बावने, शुभम गिल, बाबा अपराजित, शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मुहम्मद सिराज, बासिल थंपी।
बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिवम चौधरी, करुण नायर, गुरकीरत मान, मिलिंद कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, दीपक चाहर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, आवेश खान।
Comment Now