Bigg Boss 11: 1st वीक शिल्पा सहित इन 4 कंटेस्टेंट के अगेंस्ट हुआ नॉमिनेशन
Tue, Oct 3, 2017 5:47 PM
मुंबई. 'बिग बॉस' के 11वे सीजन का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है। पहले ही दिन घर में आए 18 कंटेस्टेंट्स काफी एक्टिव दिखे। जहां कुछ आपस में दोस्त बने, बर्थडे सेलिब्रेट हुआ तो वहीं कंटेस्टेंट के बीच लड़ाइयां भी हुईं। इसी बीच शो के दूसरे दिन ही 'बिग बॉस' का पहला नॉमिनेशन रखा जाएगा। घरवालों ने किया शिल्पा शिंदे को नॉमिनेट...
- 'बिग बॉस-11' का पहला नॉमिनेशन एपिसोड मंगलवार को टेलीकास्ट किया जाएगा।
- पहले ही दिन घर से 5 कंटेस्टेंट्स को एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा।
- इनमें पहला नाम 'भाबी जी घर पर हैं' फेम शिल्पा शिंदे का है।
- शिल्पा को घरवालों ने नॉमिनेशन प्रोसेस के दौरान डेंजर जोन में डाल दिया है।
- इसी के साथ वो एविक्शन के लिए नॉमिनेट होने वालीं पहली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बन गई हैं।
ये 4 कंटेस्टेंट भी हुए नॉमिनेट
- नोमिनेट होने वालीं दूसरी कंटेस्टेंट मॉडल अर्शी खान बन गई हैं।
- घरवालों ने उन्हें अग्रेसिव नेचर के कारण एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया है।
- बिहार ने आईं 20 साल की ज्योति कुमारी भी इसी लिस्ट में शुमार हैं।
- वहीं आखिरी 2 नाम हसीना पारकर के दामाद जुबैर खान और दिल्ली ही बंदगी कालरा हैं।
- पहले एपिसोड में कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और
सपना चौधरी पर जुबैर काफी भड़क गए थे इसी बर्ताव की वजह से उन्हें नॉमिनेट किया गया है।
Comment Now