Thursday, 22nd May 2025

छत पर सोती रही पत्नी, नीचे पहुंची तो दिखी पति और चार बच्चों की लाश

Tue, Oct 3, 2017 5:45 PM

अलवर।मंगलवार सुबह राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क कॉलोनी में पिता सहित चार बच्चों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। ये पांचों घर के नीचे के एक कमरे में सोए हुए थे, उसी दौरान उनकी अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह है पूरा मामला...
 
 
- बता दें कि अलवर जिले में मृतक बनवारी लाल शर्मा यहां किराये की मकान में रहता था। वो हेवल्स कंपनी में क्रेन का ड्राइवर था। उसके साथ पत्नी संतोष उसके तीन बच्चे अमन, हैप्पी अजू और बनवारी के भाई मुकेश का बेटा निक्की रहते थे। कुछ समय पहले ही संतोष की बहन अपने मंदबुद्धि बच्चे के साथ यहां रहने आई थी।
- सोमवार रात को बनवारी और चारों बच्चे अमन, हैप्पी, निक्की और अजू घर के नीचे के कमरे में सो रहे थे। वहीं बनवारी लाल की पत्नी संतोष, उसकी बहन और मंदबुद्धि बच्चा घर के ऊपर के कमरे में सो रहे थे। मंगलवार की सुबह संतोष घर के नीचे के हिस्से में बनी किचन में चाय बनाने आई। उसने जैसे ही कमरे में सो रहे बच्चों और पति बनवारी लाल को जगाने के लिए कमरा खोला तो चौंक गई। कमरे में हर जगह खून फैला हुआ था पूरा कमरा खून से सना हुआ था।
- संतोष कमरे का हाल देखकर चिल्लाने लगी तो ऊपर सो रही संतोष की बहन नीचे दौड़कर आई। बनवारी के घर से शोर सुनकर पड़ौसी वहां आ गए। संतोष पति और अपने चारों बच्चों को इस हाल में देखकर बेहोश हो गई। जिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
 
पड़ोसियों​ ने दे पुलिस को सूचना
 
- संतोष के चिल्लाने के आवाज वहां आए पड़ोसियों इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जब पड़ोसी घर में आए तो बनवारी और उसके सबसे बड़े बेटे अमन की सांसे चल रही थी। उन्होंने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही इन दोनों की मौत हो गई।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जिसमें पुलिस को अभी तक हत्या का मामला सामने आया है वही घर में सो रही थी दोनों बहनों से भी पुलिस ने पूछताछ की है इस तरह कुल 5 लोगों की हत्या का मामला उजागर हुआ है।
- घटना के बाद से पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे स्पेशल टीम को मौके पर बुलाया गया और हत्यारों की तलाश पुलिस ने अब शुरू कर दिया। हत्या के कारणों का कोई पता नही चला है।
- पुलिस ने बताया कि इस मामले में बनवारी, अमन, हैप्पी, निक्की और अंजू की हत्या की गई है।
 
हत्या किसी रंजिश के चलते हुई है
 
- पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश अनुसार, ऐसा लग रहा है कि हत्या किसी रंजिश के चलते की गई है। बच्चों को बहुत ही निर्ममता के तहत मारा गया है। मौके का मुआयना करने के बाद ऐसा लग रहा है कि इन्हें किसी नशे की हालत में मारा गया है। या इन्हें कुछ ऐसा खिलाया या पिलाया गया जिससे ये लोग कुछ रिएक्ट नहीं कर पाए। क्योंकि बॉडीज उसी स्थिती में है, जिस तरह से ये सब सो रहे थे। एक-एक बाॅडी पर कई वार करके मारा गया है। इसके बाद भी मरने वाले ने कोई रिएक्शन नहीं किया है। ऐसा लग रहा है जिन्हें कुछ खिला-पिलाने के बाद ही मारा गया है। इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम मामले की जांच कर रहे है। हमारा मानना है इस हत्या के पीछे कोई न कोई जानकार होना चाहिए। घर के ऊपर के हिस्सें में दो महिलाएं साे रही थी। वें अभी कुछ बताने की स्थिती में नहीं है, लेकिन हम उनसे भी जानकारी लेंगें।
 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery