Thursday, 22nd May 2025

सीरीज जीतने के बाद क्रिकेटर्स की मस्ती, ठहाका लगाते दिखे धोनी और विराट

Mon, Oct 2, 2017 5:34 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। रविवार को आखिरी मैच जीतने के बाद इंडियन प्लेयर्स ने जमकर मस्ती की। खासकर 'प्लयेर ऑफ द सीरीज' चुने गए हार्दिक पंड्या तो बेहद खुश नजर आए। अवॉर्ड सेरेमनी के बाद वे धोनी के साथ सेल्फी लेते दिखे, साथ ही किसी बात को लेकर विराट और धोनी के साथ ठहाके मारते भी नजर आए। इस दौरान उनकी जीभ बाहर थी, वहीं विराट और धोनी हंस रहे थे। ऐसा रहा आखिरी वनडे का रोमांच...
 
 
 
 
- सीरीज के आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 242 रन बनाए। जिसमें डेविड वॉर्नर ने 53, मार्कस स्टोइनिस ने 46 और ट्रेविस हेड ने 42 रन बनाए।
- भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 तो जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। पंड्या, जाधव और भुवी को 1-1 विकेट मिला।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने 124 रन जोड़े।
- दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई। जिसके बाद भारत ने 42.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 243 रन बनाकर मैच जीत लिया।
- भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 125, अजिंक्य रहाणे ने 61 और विराट कोहली ने 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 2 तो कोल्टर नाइल ने 1 विकेट लिया।
- मैच में सेन्चुरी लगाने वाले रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं सीरीज में 222 रन बनाने के अलावा 6 विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने।
- वनडे सीरीज जीतने के साथ ही इंडियन टीम ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम भी बन गई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 अक्टूबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी।
- सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर को रांची में, दूसरा मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery