LIVE IND-AUS: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, फिंच 32 रन बनाकर आउट
Sun, Oct 1, 2017 8:29 PM
नागपुर. भारत के खिलाफ आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों में 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (34) और स्टीव स्मिथ (4) क्रीज पर हैं। इससे पहले मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम इंडिया सीरीज को पहले ही 3-1 से जीत चुकी है। टीम इंडिया में हुए तीन बदलाव...
- आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं, उमेश, शमी और चहल की जगह पर बुमराह, भुवनेश्वर और कुलदीप की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
- मेहमान टीम में एक बदलाव हुआ है, केन रिचर्डसन के बीमार होने की वजह से जेम्स फॉक्नर की टीम में वापसी हुई है।
टीम इंडिया के सामने है बड़ा मौका
- इस सीरीज से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 बार पांच या इससे ज्यादा मैचों की सीरीज हो चुकी है। इनमें से भारत ने 2 बार कंगारू टीम को 3-2 से हराया था।
- ऐसे में अगर मेजबान टीम सीरीज का आखिरी वनडे जीत जाती है, तो वो पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किसी सीरीज में 4-1 से मात देने में कामयाब होगी। इसके अलावा ये पहला मौका भी होगा जब भारतीय टीम किसी सीरीज में कंगारू टीम से 4 मैच जीतेगी।
- टीम इंडिया ने पांच या ज्यादा मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार हराया है। दोनों ही जीत उसे अपनी जमीन पर हासिल हुई थी। पहली बार 1986 में और दूसरी बार 2013 में उसने कंगारुओं को हराया था।
- आखिरी वनडे को जीतकर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-1 से मिली पिछली हार का बदला भी ले सकते हैं, जो उसे पिछले साल ऑस्ट्रेलिया टूर पर मिली थी।
दोबारा नंबर वन बनने का मौका
- 24 सितंबर को इंदौर वनडे को जीतकर भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनी थी, लेकिन 4 दिन बाद ही बेंगलुरु वनडे में मिली हार के बाद वो फिर दूसरे नंबर पर आ गई।
- ICC वनडे रैंकिंग में फिलहाल साउथ अफ्रीका 119 रेटिंग प्वॉइंट के साथ नंबर एक पोजिशन पर है। वहीं टीम इंडिया भी इतने ही प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।
- टीम इंडिया अगर आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो उसके 120 प्वॉइंट्स हो जाएंगे और वो एकबार फिर ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम बन जाएगी।
- वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर वनडे जीत जाती है तो वो 116 अंकों के साथ तीसरे नंबर ही रहेगी और उसे रैंकिंग में कोई फायदा नहीं मिलेगा।
ऐसा है स्टेडियम का रिकॉर्ड
- इस ग्राउंड पर भारतीय टीम ने कुल 4 वनडे खेले हैं। इनमें से 2 में उसे जीत मिली है, वहीं 2 उसने हारे हैं।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने यहां 2 मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है।
- भारतीय टीम को यहां पहली जीत अक्टूबर 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी, जब उसने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया था।
- टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में आखिरी मैच अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था, जिसे उसने 6 विकेट से जीता था।
- मेजबान टीम ने यहां 2 मैच गंवाए हैं। एकबार श्रीलंका ने 3 विकेट (दिसंबर 2009) से हराया था, वहीं साउथ अफ्रीका ने भी 3 विकेट से हराया (मार्च 2011) था।
प्लेइंग इलेवनः
भारत- अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (c) हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, मनीष पांडे, एमएस धोनी (w), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (c), ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकोम्ब, मैथ्यू वेड, पेट कमिन्स, नाथन कोल्टर नाइल, जेम्स फॉक्नर और एडम जम्पा।
Comment Now