राजनीति में कामयाब कैसे होंगे? कमल बोले- साथ आओ, तब बताऊंगा: रजनीकांत
Sun, Oct 1, 2017 8:23 PM
चेन्नई. रजनीकांत ने रविवार को कहा कि जब मैंने कमल हासन से पूछा कि राजनीति में कामयाबी कैसे मिलेगी? इस पर कमल ने कहा- "मेरे साथ आओ, इसके बाद बताऊंगा।" रजनीकांत ने ये बात अभिनेता शिवाजी गणेशन मेमोरियल के इनॉगरेशन के दौरान कही। बता दें कि काफी समय से कमल हासन के पॉलिटिक्स में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कमल हासन से मुलाकात की थी। राजनीति के लिए सिर्फ पैसा या नाम होना ही जरूरी नहीं...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक रजनीकांत ने कहा, "अगर आप राजनीति में सफल होना चाहते हैं तो इसके लिए केवल शोहरत, नाम और पैसा होना ही जरूरी नहीं है। इसके लिए किसी और चीज की भी जरूरत होती है।"
- रियलटी शो 'बिग बॉस' के फिनाले के दौरान कमल ने कहा कि अगर मुझे देश की सेवा करने का मौका मिलता है तो जान देने के लिए तैयार हूं। लिहाजा उन्होंने अपने राजनीति में आने की बात साफ कर दी है।
- "मैं इस स्टेज में एक्सप्लॉइट नहीं होना चाहता। मैं अपने दिल से ये कह रहा हूं। अगर आप ये कहेंगे कि मैं एक्टिंग जारी रखूंगा या नहीं, तो मैं जोर से हां ही कहूंगा।"
- कमल ने कहा, "शो को करीब 7 करोड़ वोट मिले। अगर इसका 10% भी सही तरीके से पड़ जाए तो हमें सोसाइटी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है।"
चेन्नई स्थित घर पर मिले थे केजरीवाल
- 21 सितंबर को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चेन्नई में एक्टर कमल हासन से उनके घर पर मुलाकात की। - केजरीवाल ने कहा, "मीटिंग बहुत अच्छी रही, हमने अपने विचार एक-दूसरे से शेयर किए, कमल हासन को राजनीति में आना चाहिए।"
- हासन ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि वो (केजरीवाल) यहां आए, हमारे बीच करप्शन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।"
- तमिलनाडु में राजनीतिक सरगर्मियों के बीच माना जा रहा है कि कमल हासन जल्द नई पार्टी लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जो नवंबर में निकाय चुनाव लड़ सकती है। पिछले दिनों कमल हासन कई बार राजनीति में आने के संकेत दे चुके हैं।
- ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कमल हासन ने कोई पार्टी बनाई तो आम आदमी पार्टी इलेक्शन में उसकी सहयोगी होगी। बता दें कि हासन केरल के सीएम पिनरई विजयन से भी मुलाकात कर चुके हैं।
Comment Now