Thursday, 22nd May 2025

ऑस्ट्रेलिया ने जीता चौथा वनडे, टीम इंडिया को भारी पड़ीं ये 6 गलतियां

Fri, Sep 29, 2017 7:45 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में हुए वनडे सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया को 21 रन से हरा दिया। मैच में भारत को जीत के लिए 335 रन का टारगेट मिला था, जवाब में मेजबान 313/8 रन ही बना सके। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने भारत का लगातार 10वां वनडे जीतने का सपना तोड़ दिया। मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स हर मामले में इंडियन प्लेयर्स पर भारी पड़े। इस मैच में मिली जीत विदेशी धरती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की सालभर बाद पहली जीत है। ऐसा रहा मैच का रोमांच....
 
- मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 334 रन बनाए थे।
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 124, एरोन फिंच ने 94 और पीटर हैंड्सकोम्ब ने 43 रन बनाए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही थी और पहले विकेट के लिए 106 रन जुड़े थे।
- इसके बाद चौथे विकेट के लिए 78 रन (केदार-पंड्या) और पांचवें विकेट के लिए 61 रन (केदार-पांडे) की पार्टनरशिप हुई।
- भारत की ओर से केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 67, रोहित शर्मा ने 65, अजिंक्य रहाणे ने 53 तो पंड्या ने 41 रन बनाए।
- टीम इंडिया 50 ओवरों में 8 विकेट पर 313 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिचर्डसन ने 3 तो कोल्टर नाइल ने 2 विकेट लिए।
- भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे 1 अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा।
 
इन वजहों से हुई टीम इंडिया की हार
- रोहित का रन आउट होना रहा टर्निंग प्वाइंट
- विराट नहीं खेल पाए लंबी इनिंग
- दो सेट फास्ट बॉलर्स को बाहर करना
- नए बॉलर्स नहीं दिला पाए विकेट
- महंगे साबित हुए सभी बॉलर्स
- केदार को लेट बॉलिंग मिलना

रोहित का रन आउट होना रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
- टीम इंडिया ये मैच आखिरी ओवर में हारी, लेकिन मैच ने तभी टर्न ले लिया था जब 23वें ओवर में रोहित रन आउट हुए थे।
- मैच रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे।
- रहाणे के आउट होने के बाद रोहित ने विराट के साथ खेलना शुरू किया, लेकिन कप्तान की गलती से ये जोड़ी टूट गई।
- 22.6 ओवर में विराट और रोहित के बीच रन लेने को लेकर कन्फ्यूजन हुआ, जिसकी कीमत रोहित (65 रन) ने आउट होकर चुकाई।
- विराट पहले रन लेने के लिए दौड़े लेकिन आधी क्रीज से वापस आ गए, तब तक रोहित भी बैटिंग क्रीज पर आ चुके थे। 
- अगर उस वक्त विराट लौटने की बजाए आगे दौड़ गए होते तो ना केवल रोहित आउट होने से बच सकते थे, बल्कि मैच भी भारत की झोली में आ सकता था।
- रोहित जब आउट हुए तब वे 55 बॉल पर 65 रन बनाकर क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुके थे। उनके कॉन्फिडेंस को इसी बात से समझा जा सकता है कि इनिंग में उन्होंने केवल 1 चौका और 5 सिक्स लगाए।
 
लगातार जीत का नया इंडियन रिकॉर्ड बनाने से चूकी टीम
- इस मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के हाथों से वनडे क्रिकेट में पहली बार लगातार 10 मैच जीतने का मौका निकल गया।
- भारत ने इंदौर में हुए पिछले वनडे को जीतकर लगातार नौ जीत के अपने पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की थी। 
- टीम इंडिया ने इस साल जुलाई से सितंबर के बीच लगातार नौ वनडे जीते थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने उसके जीत के रथ को रोक दिया।
- इससे पहले नवंबर 2008 से फरवरी 2009 के बीच भी भारत ने धोनी की कप्तानी में लगातार नौ वनडे जीते थे। तब भी कंगारू टीम ने ही भारत को हराया था।
- लगातार दस वनडे जीतने का कारनामा न्यूजीलैंड की टीम एक बार कर चुकी है, जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका दो-दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।
- साउथ अफ्रीका ने पांच बार और ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छह बार लगातार दस मैच जीते हैं। भारतीय टीम अबतक लगातार 10 मैच नहीं जीत सकी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery