अब भी जिंदा है IS का सरगना बगदादी? जारी किया ऑडियो टेप
Fri, Sep 29, 2017 6:39 PM
इंटरनेशनल डेस्क. इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी का नया ऑडियो टेप जारी हुआ है। अमेरिका का खुफिया विभाग इसकी सत्यता जांचने की कोशिश कर रहा है। अभी तक माना जा रहा था कि अमेरिका के हवाई हमले में बगदादी की मौत हो चुकी है। वहीं, नए ऑडियो टेप के सामने आने के बाद एक बार फिर बगदादी की मौत पर सवाल खड़ा हो गया है। इससे पहले आतंकी संगठन IS के चीफ ने नवंबर 2016 में अपना ऑडियो जारी किया था।
- अमेरिका के खुफिया विभाग का कहना है कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यह ऑडियो असली है।
- यानी बगदादी अभी तक जिंदा है। आईएस ने इससे जुड़े न्यूज ऑर्गेनाइजेशन अल-फुरकान ने 46 मिनट का यह ऑडियो जारी किया है, जिसमें बगदादी के जिंदा होने का दावा किया गया है।
- इस ऑडियो में बगदादी अपने आतंकियों से 'काफिरों का मुकाबला' करने की अपील कर रहा है। अमेरिका खुफिया विभाग का कहना है कि फिलहाल टेप की जांच जा रही है।
- सूत्र ने कहा कि इसकी प्रमाणिकता पर शक करने का हमारे पास कोई ठोस कारण नहीं है, लेकिन अब तक इसका सत्यापन नहीं हो पाया है।
- सबसे पहले आतंकी संगठन से जुड़े अल-अमाक न्यूज एजेंसी ने दावा किया था कि सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में उसकी मौत हो गई।
- हालांकि, इससे पहले भी उसके मारे जाने की खबरें आई थीं लेकिन उन खबरों को अफवाह ही बताया गया था।
- इससे पहले 18 मार्च 2016 को भी ऐसी कई खबरें आई थी की बगदादी की मौत हो चुकी है। मगर, अभी तक पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है कि वास्तव में अबु बकर अल बगदादी मारा गया कि नहीं।
Comment Now