Sunday, 13th July 2025

गुजरात को मिला 'हाल ऑफ फेम' नेशनल टूरिज्म अवार्ड

Thu, Sep 28, 2017 6:11 PM

नई दिल्ली। पर्यटन के विकास में बेहतरीन काम करने के लिए गुजरात को नेशनल टूरिज्म अवार्ड दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के पर्यटन मंत्री गनपत सिंह व प्रधान सचिव एसजे हैदर को हाल ऑफ फेम श्रेणी के पुरस्कार से सम्मानित किया। इसमें दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश रहा।

विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केरल, गोवा, राजस्थान व आंध्रप्रदेश को भी सम्मानित किया गया। हाल ऑफ फेम को इस बार शामिल किया गया है। यह उन्हें दिया जाएगा जो राज्य, संस्था और एजेंसी तीन साल तक एक श्रेणी में लगातार तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गुजरात ने पर्यटन के मोर्चे पर बेहतरीन काम किया है। बाकी के राज्यों को उससे सबक लेने की जरूरत है। उनका कहना था कि पर्यटन उद्योग तेजी से अपने पैर पसार रहा है। 1950 में जहां 2.5 करोड़ पर्यटक सारे विश्व में थे, वहीं 2016 में इनकी तादाद 123 करोड़ तक पहुंच गई है।

राष्ट्रपति कोविंद ने मंत्रालय से कहा कि वह इस तरह की नीति बनाए जिससे पर्यटन की लागत में तो कमी हो, लेकिन पर्यटक को मिलने वाले लाभ ज्यादा हो सकें। उन्होंने इस दौरान मंत्रालय के तीन कार्यक्रमों को लांच किया। कोविंद का कहना था कि पर्यटन उद्योग बड़े पैमाने पर रोजगार के सृजन का काम भी करता है। गरीबी को खत्म करने काम इसके जरिये किया जा सकता है।

91 वर्षीय महिला गाइड सम्मानित

राष्ट्रपति ने 91 वर्षीय रमा खांडवाला को स्पेशल बेस्ट टूरिस्ट गाइड अवार्ड से नवाजा। आजाद हिंद फौज के झंडे तले आजादी की लड़ाई लड़ने वाली रमा मानती हैं कि उम्र उनके इरादों को नहीं रोक सकती।

मुंबई निवासी बुजुर्ग महिला ने समारोह में बताया कि उन्हें स्लम में रहना पड़े तो अच्छा लगेगा, क्योंकि वहां लोग बुजुर्गों की ख्याल रखते हैं। जापानी भाषा बोलने में महारथ रखने वाली रमा ने इस दौरान अपने संस्मरण मौजूद लोगों को बताए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery