Thursday, 22nd May 2025

मंत्रालय में नहीं होगी बैकडोर एंट्री, संविदा नियुक्ति नियम को दी मंजूरी

Thu, Sep 28, 2017 6:02 PM

भोपाल। मंत्री की निजी स्थापना में पदस्थ होकर बैकडोर से मंत्रालय में नौकरी पाने की जुगाड़ अब नहीं चलेगी। सरकार ने पहली बार संविदा नियुक्ति के नियम बना दिए हैं। इसके तहत अब मुख्यमंत्री या मंत्री अपनी निजी स्थापना में स्वीकृत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के संविदा पदों पर मनमर्जी से नियुक्ति तो कर सकेंगे पर इन्हें नियमित नौकरी नहीं मिलेगी। मंत्री का कार्यकाल समाप्त होते ही इनकी नौकरी भी खत्म हो जाएगी।

इसके अलावा पहली बार गैर सरकारी को भी संविदा नियुक्ति देने का इंतजाम नियमों में किया गया है। इसके लिए पद को संविदा का घोषित करना पड़ेगा। जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नियमों संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश सिविल पदों पर संविदा नियुक्ति नियम 2017 को मंजूरी दी गई।

'नवदुनिया" ने आठ सितंबर को ही 'अब गैर सरकारी भी पा सकेंगे संविदा नियुक्ति" शीर्षक से खबर प्रकाशित कर खुलासा कर दिया था कि सरकार संविदा नियम ला रही है। इसमें ही यह प्रावधान किया गया है कि मुख्यमंत्री और मंत्री की निजी स्थापना में स्वीकृत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर वित्त विभाग द्वारा तय दरों के हिसाब से वे संविदा नियुक्ति दे सकेंगे।

सूत्रों के मुताबिक यह कदम इसलिए उठाया गया, क्योंकि कुछ मंत्रियों के यहां पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के दस साल होने पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सीमित परीक्षा लेकर भृत्य के पद पर नियुक्ति कर दी थी।

इसे बैकडोर एंट्री माना गया और काफी विवाद भी हुआ। इसके मद्देनजर ही सरकार ने नई व्यवस्था बना दी है। इसके साथ ही ऐसे पद जो विभाग के सेटअप में संविदा के रूप में स्वीकृत हैं, उनके लिए विज्ञापन के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संविदा नियुक्ति में न तो वेतनवृद्धि होगी और न ही पेंशन, ग्रेच्युटी और अनुग्रह राशि मिलेगी। छानबीन समिति का कोई काम भी नहीं रह जाएगा। वित्त विभाग की सहमति से नियुक्तियां होंगी।

अनुभव और योग्यता के आधार पर होगी नियुक्ति

 

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने गैर सरकारी व्यक्ति (जो कभी सरकारी नौकरी में न रहा हो) को संविदा पर नियुक्ति देने का रास्ता संविदा नियमों में खोल दिया है। इसमें ऐसे पद, जिनके लिए विधिक अनुभव होना जरूरी है, को छोड़कर अनुभव, विशिष्ट योग्यता और विशेषज्ञता की जरूरत के लिए गैर सरकारी व्यक्ति को संविदा नियुक्ति दी जा सकेगी।

इसके लिए सामान्य या विशेष आदेश निकालकर पद को संविदा नियुक्ति का घोषित किया जाएगा। ऐसे पदों के लिए वित्त विभाग की सहमति लेना जरूरी होगी। इन्हें विभाग द्वारा तय वेतन मिलेगा। ये कदम सरकार अपवाद स्वरूप ही उठाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery