मुरैना। आरटीआई कार्यकर्ता मुकेश दुबे का शव मंगलवार सुबह मटकौरा गांव में मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का शव खेत के अंदर पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेब में से निकले कार्ड से उसकी पहचान मुकेश दुबे के रूप में हुई। मुकेश मुरैना का रहने वाला है, इससे आशंका है कि हत्या के बाद उसका शव खेत में लाकर फेंक दिया गया होगा।
मुकेश पिछले कुछ दिनों से आरटीआई के जरिए ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे। उधर पुलिस के अनुसार मुकेश का नाम सुमावली थाने की गुंडा सूची में दर्ज था और उस पर नौ मामले भी दर्ज हैं।
Comment Now