Thursday, 22nd May 2025

इराक ने 42 आतंकियों को फांसी पर लटकाया, सुसाइड अटैक के बाद कार्रवाई

Tue, Sep 26, 2017 9:07 PM

बगदाद.इराक ने सुरक्षा बलों की हत्या में दोषी ठहराए गए 42 आतंकवादियों को फांसी दे दी है। इन्हें नासीरिया की जेल में फांसी पर लटकाया गया है। इससे तीन महीने पहले भी यहां 14 आतंकियों को दोषी करार देते हुए फांसी दे दी गई थी। दो हफ्ते पहले शिया इलाके में हुई ब्लास्ट की तीन घटनाओं के बाद इन्हें सजा दी गई है।रेस्टोरेंट और चौकी पर किया था हमला...

- डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि सोमवार को नासीरिया की जेल में 42 आतंकवादियों फांसी दी गई है। 
- मिनिस्ट्री ने कहा कि इस साल 14 सितंबर को नासीरिया में रेस्टोरेंट और जांच चौकी को निशाना बनाया गया था।
- इन आतंकियों ने यहां तीन सुसाइड ब्लास्ट को अंजाम दिया था, जिसमें 60 लोगों की मौत हुई थी। 
- उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। 
- इस घटना के बाद आतंकियों को फांसी दी गई है। बता दें, इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
- बता दें, इससे तीन महीने पहले भी 14 आतंकवादियों को दोषी करार देने के बाद फांसी दी गयी थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery