Friday, 16th January 2026

भज्जी ने उड़ाया AUS टीम का मजाक, कंगारू क्रिकेटर ने की बोलती बंद

Tue, Sep 26, 2017 9:05 PM

इंदौर में हुए तीसरे वनडे के बाद माइकल क्लार्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 40 रन और बनाने थे।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में हुए तीसरे वनडे के बाद मेहमान टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर माइकल क्लार्क और पूर्व इंडियन स्पिनर हरभजन सिंह के बीच ट्विटर पर काफी मजेदार बातचीत हुई। मैच के बाद क्लार्क के किए एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए हरभजन ने कंगारू टीम का मजाक उड़ाया और क्लार्क को दोबारा क्रिकेट में वापसी की सलाह दी। जिसके बाद क्लार्क ने उन्हें जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी।

 

- इंदौर में हुए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 विकेट से हार गई। मैच के बाद माइकल क्लार्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 40 रन और बनाने थे। 
- क्लार्क के इस ट्वीट के बाद पूर्व इंडियन स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 'दोस्त, मैं सोचता हूं अब तुम्हें रिटायरमेंट छोड़कर फिर से खेलना शुरू करना होगा। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया से टॉप क्लास बैट्समैन निकलने का दौर खत्म हो चुका है। कोई क्वालिटी नहीं बची।'
- भज्जी के इस रिप्लाई के बाद के बाद क्लार्क ने भी मजाकिया अंदाज में उन्हें जवाब दिया। क्लार्क ने लिखा, 'दोस्त मैंने इसे (भज्जी का ट्वीट) अभी देखा, मेरे ये दोनों बूढ़े पैर एयर कंडीशनंड कमेंट्री बॉक्स को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ करना होगा।'
- इसके बाद दोनों के बीच हो रही इस मजाकिया बातचीत में दिग्गज कमेंट्रेटर हर्षा भोगले भी कूद पड़े, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है नंबर 4, 5 और 11 के बैट्समैन तो इंदौर में हमारे कमेंट्री बॉक्स में थे। क्लार्क 5, माइकल हसी 4 और ब्रेड होज 11।'
- इसके बाद कई क्रिकेट फैन्स ने भी भज्जी और क्लार्क के बीच हुई बातचीत को लेकर कमेंट किए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery