Thursday, 22nd May 2025

चीन में बन रही है सरदार पटेल की मूर्ति, शर्म की बात है: राजकोट में बोले राहुल

Tue, Sep 26, 2017 7:48 PM

अहमदाबाद. राहुल गांधी 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि गुजरात की सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चलती है। उन्होंने कहा, "सरदार पटेल जी की मूर्ति बन रही है, वो भी चाइना में बन रही है.. ये शर्म की बात है।" राहुल ने सोमवार को सबसे पहले उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा की। यहां विजिटर्स बुक में अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी का लिखा मैसेज देखकर वो भावुक हो गए। इसके बाद वे एक बस में सवार होकर द्वारका से जामनगर के लिए निकले। इस दौरान कई जगहों पर रुककर गांववालों, किसानों और बच्चों से बात की। सौराष्ट्र की खाट सभा में चाय पर चर्चा की...
 
 
- राहुल ने पाटीदारों के दबदबे वाले सौराष्ट्र में खाट सभा में चाय पर चर्चा की। खंभालिया में राहुल ने कहा, ''मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। देश में 30 हजार लोग रोजगार ढूंढ रहे हैं। नोटबंदी से इकोनॉमी बर्बाद हो गई। लोगों ने अपना कालाधन सफेद कर लिया। सारे पैसे आरबीआई में वापस लौट आए। पर प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।''
- ''जीएसटी एक नहीं पांच टैक्स है। सरकार ने जीएसटी लाने में जल्दबाजी की। अभी हर महीने व्यापारियों को 3 फॉर्म भरने पड़ते हैं। बड़े व्यापारी तो आराम से ऐसा कर लेते हैं, क्योंकि उनके पास अकाउंटेंट होते हैं। पूरा फायदा किनको मिलता है, ये आप जानते हो। 5-6 कंपनियों को जमीन-बिजली मिल रही है।"
- आज गरीब किसान बेहाल है, उसे फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है। सरकार के पास गरीबों के लिए कुछ नहीं है। गुजरात में हमारी सरकार आई तो ये गरीबों, किसानों और युवाओं की सरकार होगी। सरकार ने सिर्फ 15 बड़े कारोबारियों का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों के बारे में कभी नहीं सोचा। ये उनका गुजरात मॉडल है।
 
मंदिर की विजिटर्स बुक देखकर भावुक हुए राहुल
- गुजरात यात्रा के पहले दिन राहुल द्वारका के मंदिर गए। यहां विजिटर्स बुक में जब उन्होंने दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी का लिखा मैसेज देखा तो वह भावुक हो गए। राहुल द्वारका से जामनगर तक के करीब 130 किलोमीटर लंबे सफर में कई जगहों पर गांववालों से मिले। इस दौरान वे किसानों से बात करने के बाद बैलगाड़ी पर सवार हो गए।
 
135 किमी में पुलिस ने सिक्युरिटी देने से किया मना
- पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते द्वारका से जामनगर तक 135 किमी की दूरी में राहुल को खुली गाड़ी में निकलने की परमिशन नहीं दी। लिहाजा, राहुल ने सीसीटीवी कैमरे लगी हुई स्पेशल बस में सफर किया। द्वारका से 25 किमी दूर हंजरापार गांव में बैलगाड़ी में सवार हुए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery