Thursday, 22nd May 2025

भाई को बचाने 2 बहनों सहित 4 बच्चे नदी में कूदे, युवक ने बचाया, बड़ी बहन की मौत

Mon, Sep 25, 2017 5:18 PM

सीहोर.देवली गांव में पार्वती नदी के तट पर खेलने के दौरान अचानक नदी में डूबे 6 साल के छोटे भाई को बचाने के लिए दो बहनों सहित चार बच्चे एक-एक कर नदी में कूद गए। आखिरकार गांव के एक युवक ने अपनी जान पर खेलकर बड़ी बहिन को छोड़कर सभी को बचा लिया। बड़ी बहिन का शव करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद नदी से निकाला जा सका। इस घटनाक्रम से गांव में शोक का माहौल है। मंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। ग्रामीणों के अनुसार नदी पर बने स्टाप डेम का गेट अचानक खुल जाने के कारण नदी में तेज उफान आ गया जिससे यह हादसा हुआ।
 
 
- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर क्षेत्र के गांव देवली में पार्वती नदी के तट पर शनिवार दोपहर करीब एक बजे गांव के ही हकीम खां के पुत्र आरिफ (6), पुत्री नसीम (13), पुत्री वीनों (12) और रऊफ खां का पुत्र सलमान (14) और पुत्री टिंचल (13) खेल रहे थे। तभी हकीम खां का 6 वर्षीय पुत्र आरिफ नदी में गिर गया।
- उसे डूबता देख बहिन नसीम ने भी उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। फिर एक के बाद एक वीनों, सलमान और अंत में टिंचल भी नदी में कूद गए लेकिन नदी उफान पर होने के कारण पांचों बच्चे डूबने लगे।
- वहां से गुजर रहे गांव धोबीखेड़ी के 33 वर्षीय किसान इसराइल पुत्र छोटे खां ने इन बच्चों को डूबता देखा तो उन्हें बचाने के लिए वह भी नदी में कूद गया। एक-एक करके पहले आरिफ, फिर वीनों, फिर टिंचल और फिर सलमान को तो उसने किसी तरह बचा लिया, लेकिन तब तक नसीम डूब चुकी थी।
 
 
स्टाप डेम का गेट अचानक खुल जाने से पार्वती नदी में आया था उफान
 
रविवार सुबह 10 बजे मिला नसीम का शव
- सूचना के बाद यहां ग्रामीण भी इकट्‌ठे हो गए। देर रात तक नसीम को ग्रामीण ढूंढते रहे। रविवार की सुबह फिर से नसीम की तलाश शुरू की गई। तब कहीं जाकर सुबह 10 बजे इसराइल ने किसी तरह नसीम को ढूंढा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
- करीब बीस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नसीम का शव मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
 
तेज बारिश से भर गया था स्टाप डेम अचानक पानी बढ़ने से हुआ हादसा
- बताया जाता है कि पार्वती नदी का पानी जगह-जगह डेम और स्टॉपडेम से रोका गया है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद शनिवार को किसी स्टॉपडेम का गेट अचानक खुल गया। इस कारण नदी में तेज बहाव आ गया। इस कारण यह हादसा हो गया।
- गांव में बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी। एक बच्ची की मौत का मामला कायम किया गया है। शेष को बचा लिया गया है।-प्रदीप गुर्जर, थाना प्रभारी मंडी

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery