नंबर 4 पर बैटिंग करने क्यों आए पंड्या, विराट ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज
Mon, Sep 25, 2017 5:07 PM
कोहली ने किया है। कोहली के अनुसार, ‘हार्दिक पंड्या को नंबर 4 पर प्रमोट करना कोच रवि शास्त्री का आइडिया था।" उन्होंने कहा हार्दिक को ऊपर भेजने के पीछे कोच का दिमाग था, जिससे टीम इंडिया को अच्छा फायदा हुआ। वो विस्फोटक बैट्समैन हैं और टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पंड्या ने चौथे नंबर पर आकर जबर्दस्त बैटिंग की। उन्होंने 72 बॉल पर 78 रन की इनिंग खेलकर टीम को जीत दिलाई। टीम इंडिया वनडे में बनी नंबर वन...
- तीसरे वनडे में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ICC वनडे रैंकिंग में भी पहली पोजिशन पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के बाद ICC रैंकिंग में भारत के 120 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं, और वो साउथ अफ्रीका (119) को पीछे छोड़कर नंबर 1 बन गई है।
- भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले से ur नंबर वन पोजिशन पर है। टी-20 रैंकिंग में भारत की पोजिशन पांचवीं है।
मैच समरी
- मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 293 रन बनाए। एरोन फिंच ने 124, स्टीव स्मिथ ने 63 और डेविड वॉर्नर ने 42 रन की इनिंग खेली। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से पहले विकेट के लिए 139 रन की पार्टनरशिप हुई।
- इसके बाद, तीसरे विकेट के लिए 56 रन जुड़े और पांचवें विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप ने टीम की जीत तय कर दी। भारत ने ये मैच 47.5 ओवर में 5 विकेट पर 294 रन बनाकर जीत लिया।
Comment Now