स्पोर्ट्स डेस्क.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले इंडियन क्रिकेटर्स ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। बारिश की आशंका के बीच निकली धूप में क्रिकेटर्स ने करीब चार घंटे प्रैक्टिस की। इस दौरान क्रिकेटर्स ने ना क्रिकेट खेला, बल्कि फुटबॉल को भी एन्जॉय किया। प्लेयर्स ने वॉर्मअप के साथ सेशन की शुरुआत की और फिर खूब पसीना बहाया। इस दौरान धोनी बैटिंग और विकेटकीपिंग के अलावा बॉलिंग करते भी नजर आए। जिसके बाद क्रिकेट फैन्स को लग रहा है क्या धोनी अब बॉलिंग में भी हाथ आजमाएंगे। वनडे सीरीज का तीसरा मैच रविवार को दोपहर 01.30 बजे से होगा।
Comment Now