राम रहीम की गुफा में जा चुकी ये एक्ट्रेस, हनीप्रीत मानने लगी थी अपनी सौतन
Sun, Sep 24, 2017 6:55 PM
मुंबई. राखी सावंत का कहना है कि वे भी राम राम रहीम के डेरे की गुफा में जा चुकी हैं। इतना ही नहीं राखी की मानें तो बाबा से उनकी क्लोजनेस की वजह से हनीप्रीत खुद को इनसिक्योर महसूस करने लगी थी। वह उन्हें अपनी सौतन समझने लगी थी। राखी ने ये खुलासे हाल ही में एक चैनल के शो में बातचीत के दौरान किए। राखी को राजनीति ज्वॉइन कराना चाहता था राम रहीम...
- वैसे तो राखी सावंत खुद की पार्टी बनाकर राजनीति में आ चुकी हैं। लेकिन एक वक्त था जब राम रहीम ने राखी को पॉलिटिक्स में आने की सलाह दी थी।
- बकौल राखी, "मैं राम रहीम से कई बार मिली। उसने खुद मुझसे कहा था कि मैं पॉलिटिक्स ज्वॉइन कर लूं। वह मुझे सिरसा ले गया था। मैं डेरे में उसकी गुफा तक गई हूं।"
मैं हनीप्रीत से ज्यादा खूबसूरत : राखी
- राखी ने आगे बताया, "बाबा ने मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए डेरे में बुलाया था। उस वक्त उसके साथ मेरी नजदीकियां देख हनीप्रीत खुद को इनसिक्योर हो गई थी। वह सोचने लगी थी कि मैं उसकी सौतन बन गई हूं।"
- राखी का कहना है कि हनीप्रीत बहुत खूबसूरत है, लेकिन वे उससे भी ज्यादा खूबसूरत हैं।
Comment Now