Thursday, 22nd May 2025

शुक्रिया! यह तो माना कि कांग्रेस ने IIT-IIM दिए: सुषमा की स्पीच पर राहुल का तंज

Sun, Sep 24, 2017 6:48 PM

नई दिल्ली. राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज पर तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि यह मानने के लिए कि कांग्रेस ने देश को आईआईटी और आईआईएम दिए आपका शुक्रिया। बता दें कि शनिवार को सुषमा स्वराज ने यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली (UNGA) में कहा था कि भारत में 70 सालों में कई दलों की सरकारें बनीं, लेकिन सभी ने डेवलपमेंट को आगे बढ़ाया। इससे उलट पाकिस्तान की पहचान दहशतगर्द मुल्क के रूप में बनी। भारत ने आईआईटी, आईआईएम बनाए, लेकिन पाकिस्तान वालों ने लश्कर-ए-तैयबा बनाया, जैश-ए-मोहम्मद बनाया। कांग्रेस के विजन को मानने के लिए शुक्रिया...
 

- राहुल ने अपनी ट्वीट में लिखा, "सुषमा जी, आखिरकार IITs और IIMs स्थापित करने के कांग्रेस सरकारों के शानदार नजरिए और विरासत को मान्यता देने के लिए धन्यवाद।"
- बता दें कि बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाती रही है कि उसने देश पर सबसे ज्यादा वक्त तक राज किया, लेकिन देश की तरक्की के लिए कुछ नहीं किया।
 
क्या कहा था सुषमा ने?
- सुषमा ने UNGA में कहा था, "70 वर्ष के दौरान अनेक दलों की सरकारें आईं, लेकिन हर सरकार ने विकास की गति को जारी रखा। सभापति जी, हमने IITs बनाए, IIMs बनाए, हमने एम्स जैसे अस्पताल बनाए, हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्थान बनाए... पर पाकिस्तान वालों आपने क्या बनाया? आपने लश्कर-ए-तैयबा बनाया, आपने जैश-ए-मोहम्मद बनाया, आपने हक्कानी नेटवर्क बनाया, आपने हिज्बुल मुजाहिदीन बनाया, आपने आतंकवादी ठिकाने बनाए, आपने टेररिस्ट कैम्प बनाए। हमने स्कॉलर्स पैदा किए, साइंटिस्ट पैदा किए, डॉक्टर्स पैदा किए। पाकिस्तान वालों आपने क्या पैदा किया? आपने दहशतगर्द पैदा किए, आपने जिहादी पैदा किए।"
 
'...ये पाकिस्तान की करतूत को बताता है'
- सुषमा ने आगे कहा, "आप जानते हैं कि डॉक्टर्स मरते हुए लोगों की जिंदगी बचाते हैं और जिहादी जिंदा लोगों को मार डालते हैं। आपका जिहादी संगठन केवल भारत के लोगों को नहीं मार रहा, वो हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को भी मार रहा है, वो भी उनकी गिरफ्त में हैं। सभापति जी UNGA के इतिहास में ये पहली बार हुआ कि किसी देश ने शाम को राइट टू रिप्लाई मांगा हो और एक साथ उसे तीन-तीन लोगों को स्पष्टीकरण देना पड़ा हो। ये अकेला तथ्य पाकिस्तान की करतूत को दर्शाता है।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery