मैच के पहले धोनी ने कही ये बात, सही हुई तो टीम इंडिया रचेगी ये इतिहास
Sat, Sep 23, 2017 6:21 PM
इंदौर।वनडे डे सीरीज का तीसरा मैच खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। शनिवार सुबह आस्ट्रेलियाई टीम प्रैक्टिस के लिए होलकर स्टेडियम पहुंची। इसके पहले शुक्रवार शाम को धोनी ने एयरपोर्ट से निकलते हुए कहा कि टीम इंडिया दो मैच जीत चुकी है और इंदौर में भी हम ही जीतेंगे। यदि धोनी की ये बात सही होती है तो टीम इंडिया एक और इतिहास रच देगी, क्योंकि टीम इंडिया अब तक किसी भी स्टेडियम में लगातार पांच मैच नहीं जीती है।
- शुक्रवार शाम को जब टीम इंडिया के साथ धोनी एयरपोर्ट से बाहर आए तो एएसपी रूपेश द्विवेदी ने उनका स्वागत करते हुए ऑल द बेस्ट कहा। जवाब में माही अपने अंदाज में बोले- दो मैच जीत चुके हैं। इंदौर में भी जीतेंगे। धोनी की बात सही साबित हुई यानी टीम इंडिया इंदौर में जीती तो क्रिकेट इतिहास में इंदौर के लिए यह गौरवांवित करने वाला क्षण होगा। दरअसल, टीम इंडिया अब तक देश के किसी भी एक स्टेडियम में लगातार पांच वनडे नहीं जीत पाई है। शारजाह, मीरपुर, दिल्ली और विशाखापत्तम में भारत ने लगातार चार-चार मैच जीते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम सुबह 9 बजे प्रैक्टिस के लिए पहुंची
- सुबह धूप खिलने के साथ ही क्रिकेट फैंस के चेहरे भी खिल गए। सुबह 9 बजे आस्ट्रेलियाई टीम प्रैक्टिस के लिए होलकर स्टेडियम रवाना हुई तो होटल के बाहर और स्टेडियम में बढ़ी संख्या में दर्शक उनका अभिवादन करने पहुंचे। टीम यहां तीन घंटे तक पसीना बहाएगी। आस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टेडियम के पूर्वी छोर पर प्रैक्टिस विकेट बनाया गया है। वहीं टीम इंडिया स्टेडियम पश्चिमी छोर पर दोपहर 1 बजे से अपना अभ्यास शुरू करेगी। पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने गेंद का टप्पा देखकर पिच की उछाल का जायजा भी लिया।
यहां बन सकता है ये रिकाॅर्ड
रिकॉर्ड 1 :भारतीय टीम अब तक किसी भी स्टेडियम में पहले पांचों मैच नहीं जीत सकी है। शारजाह, मीरपुर, दिल्ली और विशाखापत्तनम के स्टेडियम में भारत ने अपने पहले चार-चार मैच जीते हैं। अगर टीम इंडिया रविवार को होलकर में जीत दर्ज करती है, तो यह पहला मौका होगा जब टीम किसी स्टेडियम में अपने पहले पांच मैच जीतेगी।
रिकॉर्ड 2 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कभी लगातार चार मैच नहीं जीता है भारत। भारत का वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे लंबा विनिंग स्ट्रीक तीन मैचों का है। इस बार भी भारत लगातार तीन मैचों में (2016 में सिडनी में और अब दो मैच) जीत चुका है। होलकर में जीते तो पहली बार कंगारुओं से लगातार चार वनडे जीतेंगे।
रिकॉर्ड 3 :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक वनडे सीरीज में लगातार तीन मैच नहीं जीत सका है भारत। इस बार भारतीय टीम सीरीज में लगातार दो मैच जीत चुकी है और इंदौर में तीसरा वनडे जीतते ही पहली बार कंगारुओं के खिलाफ किसी एक सीरीज में पहली बार लगातार तीन मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लेगी। 37 साल में ऐसा पहली बार होगा।
इंदौर में भारत का पलड़ा भारी
- इंदौर का होलकर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए बड़ा शुभ फलदायी रहा है। इस मैदान पर भारत ने अभी तक चार वनडे मैच खेले हैं और चारों ही जीते हैं। यहां पर भारत ने इंग्लैंड को 2006 में 7 विकेट और 2008 में 54 रन से हराया है। इसके बाद 2011 में भारत ने वेस्टइंडीज को 153 रन से हराया, जिसमें वीरेंद्र सहवाग (219 रन) ने अपना पहला वनडे दोहरा शतक ठोका था। भारत ने फिर यहां 2015 में दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से हराया था। इस तरह से भारत का होलकर स्टेडियम में जीत का रिकॉर्ड सौ प्रतिशत है।
Comment Now