प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच करने रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची CBI टीम
Sat, Sep 23, 2017 6:18 PM
गुड़गांव. प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। शुक्रवार रात को सीबीआई टीम ने गुड़गांव थाने पहुंचकर इस केस की जांच अपने अंडर में ले ली। शनिवार को जांच के लिए सीबीआई की टीम रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश 15 सितंबर को कर दी थी। रेयान के ट्रस्टीज को राहत नहीं...
रेयान स्कूल के मालिकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
- प्रद्युम्न मर्डर केस में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के ट्रस्टीज को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। 20 सितंबर को कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
- प्रद्युम्न के वकील ने बताया कि कोर्ट ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। सभी पक्षों को बिना सुने कोई फैसला नहीं लिया जा सकता। अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। कोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार से भी जवाब मांगा है।
- इससे पहले 19 सितंबर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस एबी चौधरी ने इस पिटीशन पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। उनका कहना था कि वे पिंटो परिवार को निजीतौर पर जानते हैं, ऐसे में सुनवाई नहीं कर सकते। इसके बाद केस नई बेंच को भेजा गया था।
- 16 सितंबर को रेयान ग्रुप के ट्रस्टीज में शामिल सीईओ रेयान पिंटो, उनके पिता ऑगस्टाइन पिंटो और मां ग्रेस पिंटो ने पिटीशन दायर की थी। उन्होंने खुद पर लगाए आरोपों को गलत बताया था। कहा था कि इसके बाद भी पुलिस उन्हें अरेस्ट कर सकती है। इसलिए उन्हें इंटेरिम बेल दी जाए।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी पिटीशन
- 14 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने तीनों ट्रस्टीज की इंटेरिम बेल पिटीशन खारिज कर दी थी। पिंटो फैमिली ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ये पिटीशन लगाई थी। पिंटो फैमिली मुंबई में ही रहती है।
- इस मामले में 14 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिंटो फैमिली से कहा था कि उन्हें सिर्फ 15 सितंबर तक गिरफ्तारी से छूट दी जा रही है, वह भी तब जब वे अपना पासपोर्ट जमा करा दें।
3 महीने सरकार चलाएगी स्कूल
- प्रद्युम्न की शोक सभा में शामिल होने के लिए 15 सितंबर को उसके घर पहुंचे खट्टर ने सीबीआई जांच का एलान किया था। वह प्रद्युम्न के माता-पिता से बात करते हुए भावुक भी हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि रेयान स्कूल को 3 महीने के लिए राज्य सरकार ने टेकओवर कर लिया है।
क्या है मामला?
- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर का मर्डर हो गया था। उसकी बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी।
- उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर को अरेस्ट किया है।
Comment Now