नई दिल्ली। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केअलावा राज्यपाल राम नाईक व उप मुख्यमंत्री केशव समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री आज 22 व कल 23 सितंबर की दोपहर 12.10 तक बनारस में रहेंगे। इस दौरान मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 18 परियोजनाओं का लोकार्पण व 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अलावा इसके बनारस से वड़ोदरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी महामना एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे, यह गाड़ी इस समय वड़ोदरा में खड़ी है जो बनारस से रिमोट दबते ही वहां से रवाना होगी।
इन 17 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री
- सामनेघाट गंगा पुल
- बलुआघाट गंगा पुल
- ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फेज-2
- कज्जाकपुरा उपकेंद्र
- गरथौली उपकेंद्र
- उत्कर्ष बैंक मुख्यालय
- मालवीय एथिक्स सेंटर, बीएचयू
- पहडिय़ा एसटीपी
- दुर्गाकुंड सुंदरीकरण
- लक्ष्मीकुंड सुदरीकरण
- सारंगनाथ तालाब का सुंदरीकरण
- सारनाथ का सुंदरीकरण कार्य
- आराजी लाइन सीएचसी में 30 बेड का जच्चा-बच्चा केंद्र
- चोलापुर थाने में 80 लोगों का बैरक
- बुद्धा थीम पार्क, सारनाथ
- गुरुधाम मंदिर का विकास कार्य
- मारकंडेय धाम कैथी का सुंदरीकरण
- कैथी में गंगा घाट का विकास
इन दस परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गृह जल संयोजन का कार्य
- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सीवर संयोजन
- सात पार्कों का सुंदरीकरण
- बाबा दरबार में अन्न क्षेत्र
- गंगा किनारे रमना एसटीपी
-चिकित्सा सेवा : बीएचयू में 100 बेड का मदर चाइल्ड हेल्थ विंग
- डीडीयू कैंपस में 50 बेड का महिला चिकित्सालय
- मंडलीय अस्पताल का उच्चीकरण
- डीडीयू अस्पताल का उच्चीकरण
- रामनगर अस्पताल का उच्चीकरण।
पीएम नरेंद्र मोदी का 'मिनट टू मिनट' आज व कल
आज दोपहर 2:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट,
2:50 बजे हेलीकॉप्टर से रवानगी,
3:10 बजे बड़ा लालपुर/पुलिस लाइन
दोपहर 3:30 बजे ट्रेड फैसिलिटेंशन सेंटर बड़ा लालपुर
शाम 5:25बजे हेलीकॉप्टर से डीएलडब्लू हेलिपैड
शाम 5:54 बजे हेलीपैड से डीरेका गेस्ट हाउस।
शाम 6'45 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व संवाद
शाम 7:15 बजे डीएलडब्लू से तुलसी मानस मंदिर(सड़क मार्ग से) शाम 7:40 बजे मंदिर में दर्शन व रामायण पर डाक टिकट का विमोचन
शाम 7 :45 बजे तुलसी मानस मंदिर से दुर्गा मंदिर
रात 8:40 बजे दुर्गा मंदिर से डीरेका गेस्ट हाउस और रात्रि विश्राम
23 सितम्बर का कार्यक्रम
सुबह 9:05 बजे डीएलडब्लू से आराजीलाइन स्तिथ पशुधन केंद्र प्रक्षेत्र हेलीकॉप्टर से ।
9:35 बजे सड़क मार्ग से आराजीलाइन स्तिथ शहंशाहपुर।
9:40 बजे अनुसूचित जाति बस्ती में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सुबह 9:55 बजे आराजीलाइन स्थित पशुधन फार्म हाउस
सुबह 10 बजे पशुधन आरोग्य मेला, पीएम आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण व जनसभा
सुबह 11 :45 पर हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट प्रस्थान
दोपहर 12 :10 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान।
Comment Now