अभिव्यक्ति गरबा में दिखेगा फ्यूजन का रंग, एंट्री के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड
Fri, Sep 22, 2017 10:46 PM
भोपाल। अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव की मानस भवन और सिंधु भवन में चल रही वर्कशॉप में पार्टिसिपेंट्स गरबा, डांडिया, हीच और तीन ताली में पूरी तरह परफेक्ट हो गए हैं। इस बार गरबा में अवड़ी स्टेप्स, राजकोटी, हीच, तीन ताल, एक ताल और सूरती गरबा स्टाइल देखने को मिलेगी। कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक इस बार गरबा स्थल पर प्रवेश पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ ही दिया जाएगा।
-अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का 19वां वर्ष नए उल्लास और नए रंगों से सराबोर होगा। हजारों प्रतिभागियों को गरबा की रिद्म और गीतों पर थिरकाने के लिए हारमनी ग्रुप के कलाकारों ने भी इस बार पारंपरिक गरबा गीतों के साथ फ्यूजन डांस नंबर्स भी तैयार किए हैं। 23 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक गरबा भेल दशहरा मैदान में चलेगा।
-रंग मिलन समूह अहमदाबाद के मुख्य प्रशिक्षक राकेश शिकारी ने बताया कि इस बार गरबा में 36 काउंटिंग की स्टेप्स और डांडिया में 42 स्टेप्स आकर्षण का केंद्र होगी। प्रतिभागी इन स्टेप्स की रिहर्सल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक घंटे की क्लास से प्रतिभागियों की लाइफस्टाइल बदल गई है। रिहर्सल के बाद यंगस्टर्स गरबा ग्राउंड के लिए अपनी-अपनी थीम पर चर्चा करते दिखे। कई ग्रुप्स ने अपनी टीम्स को सिलेक्ट कर लिया है, ताकि वे सबसे हटकर थीम में नजर आए।
यह होंगे गीत...
अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में हजारों प्रतिभागियों को गरबा की रिद्म और गीतों पर थिरकाने के लिए हारमनी ग्रुप के कलाकारों ने भी इस बार पारंपरिक गरबा गीतों के साथ फ्यूजन डांस नंबर्स तैयार किए हैं। हारमनी के डायरेक्टर उमेश तरकसवार ने बताया कि इस बार बिरदाड़ी, शरद पूनम नी रात मा, रुढ़ा ढोलीडानो..., वृंदावन में...खास होंगे। म्यूजिक अरेंजमेंट में भी इस बार चेंज किया है। इससे रिद्म के साथ मैलोडी भी मिलेगी। हिंदी डांस नंबर्स में तेज बीट्स को भी शामिल किया है ताकि प्रतिभागियों के साथ पब्लिक सर्कल में दर्शक भी गरबा को एंजॉय कर सकें। इसमें गलती से मिस्टेक है..., तम्मा-तम्मा..., स्वीटी तेरा ड्रामा..., बद्री की दुल्हनिया..., खींच मेरी फोटो..., नाच मेरी जान..., सुन चम्पा सुन तारा... खास हैं। गायन- नुपूर प्रधान, वीनस तरकसवार, मानसी प्रधान, वारुणी शर्मा, मृदुल घोष, आदित्य सिंह, चंदन परोछिया, रजत शर्मा।
Comment Now