इंदौर.शहर में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की सबसे बड़ी चिंता यही है कि 24 सितंबर को होेलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला वनडे मैच कहीं बारिश से धुल न जाए? इसी सवाल को लेकर “भास्कर’ ने देश में मौसम विभाग के तीन प्रमुख केंद्र- भोपाल, नागपुर और दिल्ली बात की।
राहत की बात यह है कि तीनों केंद्रों के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 24 तारीख को आसमान साफ रहेगा। तेज बारिश नहीं होगी। सिर्फ हलकी बूंदाबांदी के आसार हैं। गुरुवार को दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार एक कम दबाव का सिस्टम बना हुआ है, जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी खींच रहा है। यह उड़ीसा से होते हुए नीचे की ओर आ रहा है,लेकिन इसने मप्र में प्रवेश नहीं किया है। हालांकि इस सिस्टम के कारण पूर्वी और पश्चिमी मप्र में 22 और 23 सितंबर को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इंदौर के मौसम का आकलन करने वाले 3 केंद्रों का विश्लेषण
भोपाल (स्टेट सेंटर)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल स्टेट सेंटर में लगे प्रदेश के इकलौते वेदर डॉप्लर रडार से इंदौर के मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है। इस केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि सिस्टम नीचे की ओर आ रहा है। संभावना है 24 सितंबर के पहले यह मूव कर जाएगा। इसलिए इंदौर में ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं। हलकी बूंदाबांदी संभावित है।
नागपुर (रिजनल सेंटर)
इंदौर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के नागपुर रिजन के अंतर्गत आता है। नागपुर केंद्र के निदेशक एडी थत्ते ने बताया कि पश्चिमी मप्र में 22 और 23 सितंबर को अच्छी बारिश के आसार हैं। 24 को मौसम साफ रहेगा। कुछ जगह गरज के साथ छींटे पड़ेंगे ।
दिल्ली (नेशनल सेंटर)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के दिल्ली केंद्र के वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि मौसम पूरी तरह साफ नहीं रहेगा। हलकी बूंदाबांदी हो सकती है।
पुलिस परेशान... पार्किंग में कीचड़, कहां खड़े होंगे वाहन
लगातार बारिश के कारण जहां क्रिकेटप्रेमी चिंतित हैं, वहीं पुलिस की परेशानी भी बढ़ गई है। वजह- मैच के लिए निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों पर कीचड़ होना है। स्टेडियम के पास स्थित स्वामी विवेकानंद ग्राउंड में कीचड़ ज्यादा होने से यहां वाहन लाना मुश्किल होगा। वहीं, जीएसआईटीएस ग्राउंड में भी पूरी तरह से पार्किंग करवाना मुश्किल भरा है। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया बारिश की स्थिति को देखते हुए प्रमुख पार्किंग स्थलों पर मुरम और चूरी डलवाने के साथ रोड रोलर से ग्राउंड समतल करवाने का प्रस्ताव एमपीसीए को भेजा है। वहीं, दूसरे पार्किंग स्थलों के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
एमपीसीए के खिलाफ परिवाद पर पुलिस को कोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश
मैच के टिकट की बिक्री एक दिन पहले खत्म करने के मामले में दायर परिवाद में जिला कोर्ट ने पुलिस को शनिवार को जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अतुलराज भलावी के समक्ष परिवादी एडवोकेट लालजी गौर ने कहा एमपीसीए ने दर्शकों के साथ छलावा किया है। अत: एसोसिएशन पदाधिकारियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जाए।
Comment Now