Thursday, 22nd May 2025

प्रशांत महासागर में कर सकते हैं हाइड्रोजन बम टेस्ट: NKorea की US को धमकी

Fri, Sep 22, 2017 10:38 PM

सोल. नॉर्थ कोरिया ने अब पैसिफिक ओशन (प्रशांत महासागर) में हाइड्रोजन बम टेस्ट करने की धमकी दी है। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने कहा है कि अगर अमेरिका ने उसके देश पर कोई कार्रवाई की तो डोनाल्ड ट्रम्प को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। मंगलवार को यूएन जनरल असेंबली में अपनी पहली स्पीच में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अगर नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका या उसके सहयोगियों पर हमला किया तो उसे पूरी तरह खत्म कर देंगे। 3 सितंबर को नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम टेस्ट किया था। हाल ही में उसने जापान के ऊपर से मिसाइल दागी थी। किम ने ट्रम्प को बताया पागल...

 

- उन ने ट्रम्प को पागल बताते हुए कहा है कि उसका परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम जारी रहेगा। वह अमेरिका के खिलाफ दूसरे एक्शन पर काम कर रहा है। बता दें कि ट्रम्प ने उन का मजाक उड़ाते हुए राकेट मैन कहा था। ट्रम्प ने कहा कि किम को नहीं पता कि वो सुसाइड करने की राह पर चल रहा है।
- अमेरिकी प्रेसिडेंट ने उत्तर कोरिया पर नए बैन का एलान करते हुए कहा कि चीन के सेंट्रल बैंक ने दूसरे चीनी बैंकों को प्योंगयांग के साथ कारोबार रोकने के लिए कहा गया है। 
- इससे पहले भी यूएन ने नॉर्थ कोरिया पर एटमी टेस्ट करने पर नए बैन लगाए थे। यूएन 2006 से अब तक नौ बार उत्तर कोरिया पर बैन लगा चुका है।
 
क्या बोले नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री?
- नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो ने आने वाले वक्त में और ज्यादा ताकतवर हाइड्रोजन बम टेस्ट करने की संभावना जताई।
- उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शायद प्रशांत महासागर में बड़े स्तर का हाइड्रोजन बम टेस्ट हो सकता है। लेकिन यह हमारे नेता पर निर्भर करता है।" तो मैं अच्छी तरह नहीं जानता।
- कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनीफिकेशन में एनालिस्ट चुंग सुंग-युन ने कहा कि इस बात की ज्यादा संभावना है कि किम आगे किसी तरह की उकसावे की कार्रवाई कर सकता है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है।
 
ट्रम्प ने कहा था- NKorea के रॉकेट मैन सुसाइड मिशन पर, हम तबाह कर सकते हैं
- प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली में मंगलवार को स्पीच दी थी। उन्होंने कहा था- "अगर किम जोंग उन का परमाणु शक्ति संपन्न शासन पड़ोसियों को डराएगा तो अमेरिका नॉर्थ कोरिया को तबाह कर सकता है। अमेरिका बेहद शक्तिशाली और सहनशील है। लेकिन, अगर हमें खुद को या अपने साथियों को बचाने की जरूरत पड़ी तो हमारे सामने नॉर्थ कोरिया को तबाह करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।"
- डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था - "इस धरती के किसी भी देश की दिलचस्पी अपराधियों के इस गिरोह को देखने में नहीं है, जिसने खुद को न्यूक्लियर हथियारों और मिसाइलों से लैस कर लिया है। ये देश सुसाइड मिशन पर है। हम उसे तबाह कर सकते हैं, लेकिन लगता है कि उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, इसीलिए तो यूनाइटेड नेशंस बना है। अब देखते हैं कि वो क्या करते हैं। अब नॉर्थ कोरिया को ये समझना होगा कि डिन्यूक्लियराइजेशन ही स्वीकार करने लायक भविष्य है।"
 
US ने NKorea के ऊपर उड़ाए बॉम्बर्स
- अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया से तनाव के बीच डिफेंस बजट 5 लाख Cr बढ़ाने का प्रपोजल रखा है। 
- दूसरी ओर, US ने कोरियाई पेनिनसुला पर चार स्टील्थ फाइटर जेट्स और 2 बॉम्बर्स उड़ाए थे। साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप ने ये जानकारी दी थी।
- कोरियाई पेनिनसुला पर अमेरिका ने 4 F-35B और 2 B-1B बॉम्बर्स उड़ाए। इसे मॉक बॉम्बिंग ड्रिल भी कहा जा सकता है। इसके बाद बॉम्बर्स गुआम और जापान एयर बेस लौट गए थे।

दुनिया इसलिए नाराज है नॉर्थ कोरिया से, अब तक किए 6 न्यूक्लियर टेस्ट
- नॉर्थ कोरिया 2006, 2009, 2013 और 2016 में न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग कर चुका है।
- 9 अक्टूबर, 2006: पहली बार जमीन के अंदर किया न्यूक्लियर टेस्ट। यूएस से एटमी वॉर का बताया था खतरा।
- 25 मई, 2009: दूसरी बार किया एटमी टेस्ट।
- 13 जून, 2009: नॉर्थ कोरिया ने कहा कि वो यूरेनियम एनरिचमेंट करेगा। इसे न्यूक्लियर वेपन्स और प्लूटोनियम बेस्ड रिएक्टर बनाने की संभावना माना गया।
- 11 मई, 2010: न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाने का दावा किया। आशंका जताई गई कि नॉर्थ ज्यादा पावरफुल बम बनाएगा।
- 13 फरवरी, 2013: तीसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया।
- 10 दिसंबर, 2015: तानाशाह उन का दावा- हासिल की हाइड्रोजन बम टेस्ट की कैपिबिलिटी।
- 6 जनवरी, 2016:हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया।
- सितंबर, 2016: पांचवां एटमी टेस्ट किया।
- 3 सितंबर, 2017: छठा एटमी टेस्ट किया। ये हाइड्रोजन बम था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery