मोदी का 2 दिन का बनारस दौरा आज से, 305 Cr के ट्रेड सेंटर का करेंगे इनॉगरेशन
Fri, Sep 22, 2017 6:52 PM
वाराणसी.नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी जा रहे हैं। बतौर सांसद मोदी ने 7 नवम्बर 2014 को जिस ट्रेड फैसिलिटी सेंटर की आधारशिला रखी थी, आज उसी ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का वे इनॉगरेशन करेंगे। अपने दो दिनों के दौरे में पीएम वाराणसी को कई सौगातें देंगे। ट्रेड सेंटर 305 करोड़ की लागत से 43,445 स्क्वॉयर मीटर में बनाया गया है। इससे वाराणसी और उसके आसपास के जिलों से जुड़े करीब 60 हजार बुनकर परिवारों को इसका फायदा मिलेगा। 27 नवम्बर 2015 में शुरू हुआ था बनना...
- राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया, ''बड़ालालपुर में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर एंड हेंडआर्ट म्यूजियम 27 नवम्बर 2015 से बनना शुरू हुआ था। इसके अन्तर्गत बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर समेत 3 एक्स्ट्रा फ्लोर बनाए गए हैं। बेसमेंट में लगभग 400 कारों की पार्किंग हो सकती है।"
- बेसमेंट पर अॉफिस के अलावा सेंटर में 11 मार्ट, कन्वेंशन सेन्टर, फूड कोर्ट, 14 दुकानें, इन्क्वायरी सेंटर, एंट्री प्लाजा, गैलरी और करीब दो हजार लोगों की कैपेसिटी वाला एम्फी थियेटर भी बनाया गया है।
ऐसे हैं ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के तीन फ्लोर
- फर्स्ट फ्लोर पर 13 मार्ट, 2 एटीएम, गैलरी, 2 रेस्टोरेंट, 14 दुकानें, लाउंज, सिल्क गैलरी, कारपेट गैलरी, हिस्ट्री और म्यूजिक गैलरी हैं।
- सेकंड फ्लोर पर ट्रेड सेंटर, गेस्ट रूम, व्यापार और सूचना का राष्ट्रीय केन्द्र, 4 दुकानें, 15 डॉरमेट्री, ऑफिस, लाइब्रेरी, रिकॉर्ड रूम और फिल्म हॉल की भी व्यवस्था की गई है।
- थर्ड फ्लोर पर 13 ऑफिस और व्यापार केन्द्र के अलावा 15 गेस्ट हाउस, कॉमन हॉल, पैन्ट्री और ऑफिस बनाए गए हैं।
अमेरिका से मंगवाई गई कुर्सियां
- कॉन्फ्रेसिंग हॉल में लगीं कुर्सियां अमेरिका से मंगवाई गई हैं। एक कतार में 103 लोग बैठ पाएंगे।।
- कुल 618 लोग बैठ पाएंगे, जिसमें मल्टीप्लेक्स हॉल की तरह फील होगा। इसको सेट करने के लिए पिछले दिनों अमेरिका से तीन एक्सपर्ट भी आए थे।
मोदी इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
- वाराणसी से वडोदरा न्यू महामना एक्सप्रेस ट्रेन (22904) को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रत्येक शुक्रवार सुबह 6.10 बजे वाराणसी से रवाना होगी।
- कज्जाकपुरा उपकेंद्र व छह उपकेंद्रों की कैपेसिटी : 16.20 करोड़
- गरथौली उपकेंद्र : 7 करोड़
- सामने घाट पुल : गंगा नदी पर 90 करोड़ से ज्यादा की लागत से बना 923.95 मीटर लंबा पुल।
- बलुआ घाट पुल : 87.47 लाख की लागत से गंगा नदी पर पुल।
- उत्कर्ष बैंक मुख्यालय
- मालवीय एविक्स सेंटर, बीएचयू : 15 करोड़
- डी-सेंट्रलाइज्ड वेस्ट-टू-एनर्जी, पहड़िया, एसटीपी : 2 करोड़
- दुर्गाकुंड सौंदर्यीकरण : 2.58 करोड़
- लक्ष्मीकुंड सौंदर्यीकरण : 1.80 करोड़
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजीलाइन में 30 बेड का मैटरनिटी विंग : 2.77 करोड़
- चोलापुर में 80 व्यक्तियों के लिए बैरक निर्माण :1.25 करोड़
- बुद्धा थीम पार्क, सारनाथ : 2.56 करोड़
- सारंगनाथ तालाब का सौंदर्यीकरण : 2.92 करोड़
- गुरुधाम मंदिर : 0.82 करोड़
- मार्कंडेय महादेव मंदिर व गंगा घाट, कैथी का विकास : 3.03 करोड़
- राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजीलाइंस का सुंदर बनाना : लागत 3.65 करोड़
ऐसी रहेगी पीएम की सिक्युरिटी
- 56 मजिस्ट्रेट, 8000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी तैनात रहेगी। 30 आईपीएस अफसर तैनात रहेंगे।
- दो डीआईजी, 26 एसएसपी, 35 एएसपी, 48 डीसीपी, 700 दरोगा, 2600 सिपाही, 17 कम्पनी पीएसी, 450 हेडकॉन्स्टेबल, 17 कंपनी सेन्ट्रल फोर्स के साथ, 32 एम्बुलेंस और 60 डॉक्टरों की टीम भी रहेगी।
Comment Now