Thursday, 22nd May 2025

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 295 अंक फिसला

Fri, Sep 22, 2017 6:49 PM

मुंबई। दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे मिले-जुले संकेतों के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 295 अंक गिरकर 32074 के स्तर पर कारोबार करता दिखा वहीं निफ्टी 109 अंकों की कमजोरी के साथ 10012 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.68 फीसद और स्मॉलकैप में 0.82 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 20277 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.48 फीसद की कमजोरी के साथ 3341 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.84 फीसद की कमजोरी के साथ 27872 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.71 फीसद की कमजोरी के साथ 2389 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.24 फीसद की कमजोरी के साथ 22359 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.30 फीसद की कमजोरी के साथ 2500 के स्तर पर और नैस्डैक 0.52 फीसद की कमजोरी के साथ 6422 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक ला निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल (1.60 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक (0.99 फीसद), ऑटो (0.29 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.90 फीसद), एफएमसीजी (0.73 फीसद) और रियल्टी (0.84 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

येस बैंक टॉप लूजर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 8 हरे निशान में और 43 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी डॉ रेड्डी, इंफ्राटेल, सनफार्मा, ल्यूपिन और सिप्ला के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, येस बैंक, वेदांता लिमिटेड और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में है।

रुपया हुआ कमजोर

शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर की तुलना गिरावट के साथ खुला है। रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर 65.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रुपये का यह स्तर 5 अप्रैल के बाद से सबसे निचला स्तर है। बीते सत्र गुरुवार को रुपया 54 पैसे गिरकर 64.81 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery