हनीप्रीत को यहां भी खोज रही है पुलिस, एक युवक को उसका करीबी मान पकड़ा
Fri, Sep 22, 2017 6:47 PM
रायपुर।रेपिस्ट गुरमीत राम-रहीम की मोस्ट वांटेड कथित गोद ली बेटी हनीप्रीत के करीबी सुखबीर सिंह के शक में पुलिस ने गुरुवार की सुबह बिलासपुर के एक युवक को रायपुर में घेरकर पकड़ लिया। उसके साथ एक चर्चित मंत्री का बेटा भी था। मंत्री के बेटे ने पकड़े जाने का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के जवानों ने एक नहीं सुनी। पूछताछ के बाद सामने आया ये सच...
- पुलिस चुपचाप उसे लेकर थाने गई। वहां पूछताछ के बाद सच सामने आने पर उसे छोड़ दिया गया।
- इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बेहद गोपनीयता बरती गई। पूरा मामला राम-रहीम से जुड़ा होने के कारण आला अफसर खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे।
- पुलिस को खुफिया तंत्र से खबर मिली थी कि हनीप्रीत का करीबी सुखबीर सिंह इलाज कराने पचपेढ़ीनाका के एक बड़े अस्पताल में पहुंचा था।
- पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आनन-फानन में पहुंच गई। उस समय तक वह अस्पताल से निकल चुका था, लेकिन पार्किंग में फंस गया। पुलिस के जवानों ने उसे घेर लिया। युवक ने हालांकि विरोध किया।
- मंत्री के बेटे ने भी पुलिस के जवानों से सवाल जवाब किया, लेकिन उस समय किसी ने नहीं सुना। थाने में पूछताछ के बाद पता चला कि वह सुखबीर नहीं सुखपाल है।
- पूर्व में वह भी राम-रहीम के डेरे से जुड़ा था। 2007 के बाद वह डेरे से अलग होकर बैकुंठपुर में बस गया। यहां भी राम-रहीम का डेरा है, लेकिन सुखपाल उससे भी अलग है।
- हरियाणा पुलिस और बिलासपुर में रिकार्ड चेक करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
Comment Now