मुंबई। फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में बोल्ड अवतार में नजर आई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जल्द ही फिल्म 'हेट स्टोरी 4' में नजर आएंगी। बेहद बोल्ड सब्जेक्टर पर बनने वाली इस फिल्म के लिए उर्वशी ने एक शर्त रखी है। उर्वशी ने फिल्ममेकर्स को क्लियर कर दिया है कि वो इस मूवी में पैशनेट लवमेकिंग सीक्वेंस नहीं करेंगी। इस वजह से उर्वशी नहीं करना चाहतीं इंटीमेट सीन्स...
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में क्लियर कर दिया है कि वो इस फिल्म में लवमेकिंग सीन्स नहीं करेंगी।
- उर्वशी के मुताबिक, वो अपनी बोल्ड छवि से बाहर निकलना चाहती हैं और इसके लिए वो अब ऐसी फिल्म या सीन ही करेंगी, जो फैमिली ऑडियंस के लिए हो। यही वजह है कि वो स्किन शो से बचना चाहती हैं।
- उर्वशी के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, उर्वशी ने कभी भी लवमेकिंग सीन नहीं किए हैं। वैसे भी हेट स्टोरी 3 में काफी स्किन शो था, लेकिन इसका अपकमिंग पार्ट बिल्कुल डिफरेंट होगा।
- उर्वशी के फैसले को देखते हुए मेकर्स ने भी फिल्म में कम बोल्ड सीन्स रखने का फैसला किया है। ऐसे में उर्वशी अब सिर्फ हीरो के साथ रोमांस करती ही नजर आएंगी।
Comment Now