Thursday, 22nd May 2025

टीम इंडिया की लगातार 11 मैचों में जीत, विराट-रहाणे समेत 5 प्लेयर्स बने हीरो

Fri, Sep 22, 2017 6:24 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.भारत ने वनडे सीरीज के लगातार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। मेजबान टीम ने ये मैच 50 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कंगारू प्लेयर्स, इंडियन क्रिकेटर्स के सामने कमजोर साबित हुए। हालांकि उनकी बॉलिंग अच्छी थी, लेकिन बैट्समैन क्रीज पर नहीं टिक सके। वनडे में ये भारत की लगातार 11वीं जीत है। श्रीलंका को भारत 9-0 से हरा चुका है। सीरीज का तीसरा मैच रविवार 24 सितंबर को इंदौर में होगा। इन प्लेयर्स ने दिलाई भारत को जीत..

 

विराट कोहली 
- अजिंक्य रहाणे 
- भुवनेश्वर कुमार 
- कुलदीप यादव 
- युजवेंद्र चहल
 
ऐसा रहा मैच का रोमांच
 
- मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की पूरी टीम 50 ओवरों में 252 रन पर ऑल आउट हो गई।
- भारत की ओर से दूसरे विकेट के लिए 102 रन की पार्टनरशिप हुई, वहीं चौथे विकेट के लिए 55 रन जुड़े।
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ने 3-3 विकेट लिए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही, और 9 रन पर ही उसके दो विकेट गिर गए।
- तीसरे विकेट के लिए हेड और स्मिथ ने 72 रन जोड़े, लेकिन हेड के आउट होते ही कंगारू टीम की इनिंग लड़खड़ा गई।
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 62* और स्टीव स्मिथ ने 59 रन की इनिंग खेली।
- वनडे करियर का सौवां मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच में फिफ्टी लगाई, लेकिन वे टीम को नहीं जीता सके।
- मेहमान टीम के सभी प्लेयर्स 43.1 ओवर में 202 रन पर आउट हो गए और भारत ने ये मैच 50 रन से जीत लिया।
 
विराट कोहली (107 बॉल पर 92 रन)
 
- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में शानदार बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 45वीं फिफ्टी लगाई।
- विराट 107 बॉल पर 92 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 8 चौके भी लगाए। 
- उन्होंने अपने 50 रन 60 बॉल पर पूरे किए थे। हालांकि वे केवल 8 रन से सेन्चुरी से चूक गए।
- 19 रन पर पहला विकेट गिर जाने के बाद बैटिंग करने उतरे विराट ने संभलकर बैटिंग करते हुए भारत का स्कोर आगे बढ़ाया।
- विराट ने दूसरे विकेट के लिए रहाणे के साथ 102 रन और चौथे विकेट के लिए जाधव के साथ 55 रन की पार्टनरशिप की।
- भारतीय कप्तान के वनडे करियर में ये छठा मौका रहा जब वे नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके साथ दूसरी बार ऐसा हुआ।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery