जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सीआरपीएफ यूनिट पर गुरुवार की सुबह आतंकवादी हमला हुआ. इसमें तीन नागरिकों की मौत हुई है. वहीं 20 से ज्यादा घायल हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने यूनिट में अंधाधुंध फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. इससे सीआरपीएफ के 7 जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह हमला तब हुआ जब राज्य के मंत्री नईम अख्तर त्राल में एक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करे पहुंचे थे.
पुलिस ने बताया, आतंकी हमले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान भी इसमें घायल हुए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Comment Now