भोपाल। नवरात्र पर्व की शुरुआत के साथ ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देर रात से ही लग गई थी। मैहर की मां शारदा माता मंदिर में अल सुबह विशेष आरती हुई। देवास में मां चामुंडा के दर्शन करने के लिए रात से ही लोगों का आना शुरू हो गया।
यहां शहर के बीच से निकलने वाले एबी रोड पर वाहनों को डायवर्ट किया गया है। उज्जैन के हरसिद्धी मंदिर, इंदौर के बिजासन मंदिर और दतिया के मां पीताम्बरा पीठ, सलकनपुर मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में नवरात्र पर दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
Comment Now