Thursday, 22nd May 2025

बिकवाली के चलते बाजार में फिर नजर आई गिरावट, सेंसेक्स 126 अंक गिरा

Thu, Sep 21, 2017 6:17 PM

मुंबई। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही बिकवाली का दौर शुरू हुआ और शेयर बाजार नीचे आ गया। खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 130 अंक की गिरावट के साथ 32273 के स्तर पर और निफ्टी 46 अंक की गिरावट के साथ 10094 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान निफ्टी 10100 के स्तर से नीचे फिसल गया। वहीं, छोटे और मझौले शेयर्स में भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स में हो रही है।

करीब 9.30 बजे

अमेरिकी फेडरल रिर्जव की ओर से ब्याज दरों को बरकरार रखने के फैसले के बाद गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की मामूली बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50 अंक की बढ़त के साथ 32450 के स्तर पर और निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 10153 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.19 फीसद और स्मॉलकैप में 0.24 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। साथ ही फेडरल रिजर्व ने इस वर्ष एक और रेट हाइक के संकेत दिये हैं।

फेड ने नहीं बढ़ाई ब्याज दरें

फेड की बैठक के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.59 फीसद की बढ़त के साथ 20431 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.21 फीसद की बढ़त के साथ 3372 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 28153 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.06 फीसद की कमजोरी के साथ 2410 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैठक साल के अंत तक रेट हाइक के संकेत के बाद बैंकिंग शेयर्स में तेजी से प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 22412 के स्तर और एसएंडपी500 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 2508 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। नैस्डैक 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 6456 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

फार्मा शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीज और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा (0.90 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रहा है। ऑटो (0.06 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.08 फीसद), मेटल (0.25 फीसद) और रियल्टी (0.26 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

सिप्ला टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 25 हरे निशान में, 24 गिरावट के साथ और 2 बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी डॉ रेड्डी, ल्यूपिन, सिप्ला, सनफार्मा और येस बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट कोल इंडिया, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, गेल, एसीसी और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर्स में है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery