सूदखोरों से परेशान होकर गायब हुआ व्यापारी, नोट में लिखा आत्महत्या करने जा रहा हूं
Wed, Sep 20, 2017 10:27 PM
इंदौर।सूदखोरों से परेशान होकर एक व्यापारी घर छोड़कर कहीं चला गया है। परिजनाें को घर से एक नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी परेशानी लिखते हुए परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए व्यापारी को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- मिली जानकारी अनुसार लापता व्यापारी सतीश राठौर पिता भगीरथ राठौर निवासी तेली बाखल मल्हारगंज गली नंबर तीन है। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे से कुछ लोग घर पर आए थे और रुपए मांगते हुए धमकी देकर गए थे। इसके बाद से सतीश काफी परेशान था और वह कहीं चला गया।
- सतीश के भतीजे अंकित ने बताया कि रविवार को आशीष और दिलीप घर पर आए थे। उन्होंने चाची से झूमाझटकी की थी और चाचा को भी धमकाते हुए कहा था कि सुबह तक रुपए नहीं दिए तो तुझे गायब कर देंगे। इसके बाद चाचा घर से निकले लेकिन अब तक वापस नहीं आए हैं। बुधवार परिजन घर में सफाइ कर रहे थे इसी दौरान सतीश का लिखा एक नोट मिला, जिसमें उसने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने जाने की बात लिखी है।
ये लिखा है नोट में....
मैं सतीश राठौर सूदखोरों से परेशान होकर जा रहा हूं। मुझे दिलीप के गुंडे उठाकर ले गए थे, उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। आशीष को पूरा पैसा दे चुका हूं, इसके बाद भी वह मुझे परेशान कर रहा है। राजेश को भी पूरे रुपए दे चुका हूं, इसके बाद भी वह मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है और कहता है कि मैं तुझे बर्बाद कर दूंगा। मैंने दिलीप, राकेश और आशीष से 10 फीसदी ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। मैं ब्याज सहित पैसे दे चुका हूं, फिर भी मेरे दिए स्टाप नहीं लौटा रहा है। ऊपर से मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरे पीछे गुंडे बदमाश लगा दिए हैं, इसिलए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। मुझे और मेरे परिवार को इनसे खतरा है। मेरे परिवार को बचाया जाए। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।
Comment Now