BSF ने PAK के 2 घुसपैठियों को मार गिराया, राइफल समेत 20 हजार रु. जब्त
Wed, Sep 20, 2017 6:43 PM
अमृतसर. बीएसएफ ने यहां अजनाला सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ करते दो पाकिस्तानियों को मार गिराया। साथ ही उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल और दो दर्जन से ज्यादा गोलियां बरामद हुई हैं। उधर, कश्मीर में सिक्युरिटी फोर्स आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रही है। पिछले हफ्ते कश्मीर में एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तारिक भट नाम के आतंकी को मार गिराया था। जब सरेंडर नहीं किया तो गोली मार दी...
न्यूज एजेंसी के मुताबिक डीआईजी बीएसएफ जेएस ओबेरॉय ने बताया, जवानों ने घुसपैठियों को सरेंडर करने को कहा। जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो गोली मार दी।
- बीएसएफ ने शाहपुर के अजनाला सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान के 2 घुसपैठियों को देखा था।
- बीएसएफ के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, घुसपैठियों के पास से 4 किलो हेरोइन, मैगजीन, 7.62 एमएम की 23 राउंड गोलियां, 9 एमएम की पिस्टल और मैगजीन, पाक की सिम के साथ मोबाइल और पाकिस्तान के 20 हजार रुपए भी मिले।
- "जब फोर्स ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की तो गोलीबारी की। इसके बाद हमारे जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों मारे गए। पूरे इलाके में सर्चिंग भी की गई।"
सितंबर में कश्मीर में एनकाउंटर
- 11 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को सिक्युरिटी फोर्स ने एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया। एक आतंकी को अरेस्ट किया गया।
- 10 सितंबर को शोपियां में सिक्युरिटी फोर्स ने एनकाउंटर के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के आदिल डार नामक आतंकी को हथियार के साथ अरेस्ट किया था।
- 9 सितंबर को हिजबुल से जुड़ा एक आतंकी तारिक भट मारा गया था।
- 2 सितंबर को कुलगाम में एनकाउंटर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने एक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी इश्फाक पदेर को मार गिराया था। कुछ महीने पहले कश्मीर में एक मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज (23) शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में पदेर भी शामिल था।
अगस्त में भी हुए कई एनकाउंटर
- अगस्त के महीने में कई बार आतंकियों से एनकाउंटर हुआ, इस दौरान टॉप टेररिस्ट कमांडर मारे गए।
- 26 अगस्त को कश्मीर के कुपवाड़ा में सिक्युरिटी फोर्सेस ने एक आतंकी को मार गिराया। 13 अगस्त को शोपियां में एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए थे और 2 जवान शहीद हो गए थे। 5 अगस्त को सोपोर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया। पुलिस का एक जवान जख्मी हुआ था। फोर्सेस ने 3 एके-47 राइफलें भी बरामद की थीं।
4 अगस्त को यावर मारा गया
- 4 अगस्त को फोर्सेस ने अनंतनाग में एनकाउंटर में यावर नाम के एक आतंकी को मार गिराया। यावर ने एक महीने पहले ही हिजबुल मुजाहिदीन ज्वाइन किया था। यावर पत्थरबाजी की कई घटनाओं में शामिल था। उसने जुलाई के पहले हफ्ते में हिजबुल ज्वाइन किया था। यावर ने पुलिस गार्ड से एक सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) लूटी थी। एक राइफल, 2 मैगजीन और 40 राउंड गोलियां बरामद की गई थीं। 3 अगस्त को ही कुलगाम में सिक्युरिटी फोर्सेस ने 2 आतंकियों को मार गिराया था।
1 अगस्त को अबु दुजाना का एनकाउंटर
- 1 अगस्त को सिक्युरिटी फोर्सेस ने पुलवामा के हाकरीपोरा में एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना समेत 2 आतंकियों को मार गिराया था। दुजाना पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्तिस्तान का रहने वाला था।
कश्मीर में 7 महीने में 109 आतंकी ढेर
- कश्मीर और आतंकवाद पर होम मिनिस्ट्री की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में 7 महीनों में औसतन हर दिन एक आतंकी वारदात हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि 7 महीनों में मारे जाने वाले आतंकियों की तादाद 109 है, जो कि इस दशक में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2016 में 150 आतंकी मारे गए थे, लेकिन ये आंकड़ा पूरे साल का था।
- रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पिछले साल हुई आतंकी वारदातों से तुलना करें तो इस साल 23 जुलाई तक इनमें 25 पर्सेंट तक का इजाफा भी दर्ज किया गया है। 1 जनवरी से लेकर 23 जुलाई के बीच घाटी में 184 हिंसक आतंकी वारदातें हुई हैं।
- पिछले साल इसी समयसीमा के भीतर ऐसी 155 वारदातें हुई थीं, जबकि 2016 में ऐसी कुल 322 आतंकी वारदातें हुई थीं। 2015 में 208 और 2014 में ऐसी 222 आतंकी वारदातें हुई थीं।
Comment Now