Thursday, 22nd May 2025

कैसे हुई दाऊद के भाई की गिरफ्तारी, एक इंस्पेक्टर को देखकर चौंका था इकबाल

Wed, Sep 20, 2017 6:21 PM

मुंबई.दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सोमवार रात जिस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया उस वक्त वो मजे से बिरयानी खा रहा था। सामने टीवी था जिस पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ चल रहा था। कासकर ने जैसे ही थाणे पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को देखा तो वह चौंक गया। इससे भी ज्यादा हैरानी उसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा को देखकर हुई। टीम को देखते ही उसने डरते हुए पूछा- ‘मैंने क्या किया है?’पहले बिरयानी खत्म कर लो...

 

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक- दाऊद के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के लिए QRT को ही जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा भी थे। शर्मा को अंडरवर्ल्ड में शामिल लगभग हर चेहरा पहचानता है। 
- सोमवार को रात के करीब 9.15 बज रहे थे। हाईटेक हथियारों से लैस थाणे की क्विक रिस्पॉन्स टीम नागपाड़ा में हसीना पारकर (दाऊद की बहन जिसकी मौत हो चुकी है।) के घर पहुंची। इस वक्त वो बिरयानी खा रहा था। सामने टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो चल रहा था।
- पुलिस को देखकर वो चौंक गया। उसे सबसे ज्यादा हैरानी इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा को देखकर हुई। उसने टीम से पूछा- मैंने किया क्या है? पुलिस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उसे इस बात की मोहलत जरूर दी कि वो सामने रखी बिरयानी खत्म कर ले। 
- कासकर ने जैसे ही खाना खत्म किया, पुलिस ने उसे तीन और लोगों के साथ हिरासत में ले लिया। ये सभी लोग एक ही हॉल में मौजूद थे।
 
प्राइवेट व्हीकल में ले गई पुलिस
- कासकर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे प्राइवेट गाड़ी में बिठाया। ये गाड़ी काफी तेज रफ्तार से इलाके से बाहर निकल गई। एक अफसर ने न्यूज एजेंसी को बताया- हम नहीं चाहते थे कि किसी को ये समझ में भी आए कि आखिर हुआ क्या है? 
- इस अफसर ने बताया- गिरफ्तारी वाली जगह से थाणे पुलिस स्टेशन की दूरी 30 से 34 किलोमीटर करीब थी। रास्ते में इकबाल की समझ में आया कि उसे आखिर क्यों गिरफ्तार किया गया है।
 
कौन-कौन था पुलिस टीम में?
- क्विक रिस्पॉन्स टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर निवृति कदम, सीनियर इन्सपेक्टर देविदास घेवरे और राजकुमार कोठमिरे के अलावा कुछ तेज-तर्रार कॉन्स्टेबल्स शामिल थे। 
- एक अफसर के मुताबिक- पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो गेट किसी अनजान शख्स ने खोला था।
 
मजबूर नजर आया इकबाल कासकर
- एक अफसर के मुताबिक- टीम में सबसे आगे प्रदीप शर्मा ही थे। उन्हें देखकर इकबाल चौंक गया। उसके पास इस बात को कोई मौका नहीं था कि वो भाग सकता या फिर किसी को मदद के लिए बुला सकता। 
- इस अफसर ने आगे बताया- पुलिस को देखकर इकबाल बहुत मजबूर नजर आ रहा था। हमारी टीम पहचान छिपाने के लिए प्राइवेट व्हीकल्स में ऑपरेशन के लिए पहुंची थी। ऑपरेशन कुछ मिनट में ही पूरा हो गया और पुलिस फौरन थाणे लौट गई। 
- इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने संभाली। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इकबाल ड्रग्स के धंधे में भी शामिल है। इसका शक इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि गिरफ्तारी के वक्त उसके साथ एक बड़ा ड्रग स्मगलर भी मौजूद था।
 
विदेश से धमकी भरे फोन
- एक पुलिस अफसर के मुताबिक- बिल्डर्स और ज्वैलर्स को कुछ धमकी भरे फोन दूसरे देशों से किए गए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि इसमें कहीं ना कहीं हवाला कनेक्शन भी होगा। जरूरी हुआ तो जांच में एनफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट यानी ईडी की मदद भी ली जाएगी। 
- थाणे पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के मुताबिक- इकबाल ने एक बिल्डर से फिरौती के तौर पर चार फ्लैट और 30 लाख रुपए मांगे थे। कुछ बिल्डर्स और नेताओं के नाम भी सामने आए हैं। इनसे पूछताछ होगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery