गृहमंत्री के भतीजे का ट्रक चोरी, शहर के कबाड़ियों ने काटकर बेच दिया
Wed, Sep 20, 2017 5:54 PM
जबलपुर.प्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के भतीजे का नया ट्रक सागर से चोरी हो गया। जांच में पता चला कि जबलपुर के कबाड़ियों ने चोरी का ट्रक काटकर बेच दिया है। मामला गृह मंत्री से जुड़ा होने की वजह से सागर और जबलपुर की पुलिस रात-दिन चोरों की तलाश कर रही है। सागर के बहेरिया थाना प्रभारी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि 16 जुलाई 2017 को बहेरिया निवासी महेन्द्र िसंह ठाकुर का ट्रक क्रमांक-एमपी-15-एचए-5675 चोरी हो गया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि जबलपुर के शमीम कबाड़ी के गोदाम में ट्रक को काटकर बेचा गया है। पुलिस ने जब इस मामले में कबाड़ी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह नहीं आया। उसके गोदाम और घर में कई बार दबिश दी गई, लेकिन उसका पता नहीं चला।
सीएसपी के नेतृत्व में चल रही जांच -इस मामले में सागर पुलिस के सहयोग के लिए गोहलपुर के सीएसपी इंद्रजीत बाकलवार को लगाया गया है।
- सीएसपी के नेतृत्व में सागर की पुलिस पिछले एक सप्ताह से जांच कर रही है।
- पुलिस ने इस मामले में पहले एक युवक को उठाया था, लेकिन उस युवक से पूछताछ में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई।
- खुलेआम कट रहे ट्रक - शहर में लंबे समय से गुरंदी, कदम तलैया, महाराजपुर बायपास और करौंदा में कबाड़ियों द्वारा चोरी के ट्रक काटकर बेचे जा रहे हैं।
- सूत्रों का कहना है कि यह पूरा कारोबार पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। इसकी वजह से कभी कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है।
- मामला गृहमंत्री से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ट्रक की बरामदगी के लिए परेशान हो रही है।
- पी-3 सागर से एक ट्रक चोरी किया गया था। इसके बारे में सूचना मिली कि जबलपुर के एक कबाड़ी ने चोरी के ट्रक को काटकर बेच दिया।
- शशिकांत शुक्ला, एसपी जबलपुर के मुताबिक इस मामले में सागर पुलिस जांच कर रही है। इसमें जबलपुर पुलिस सहयोग कर रही है।
Comment Now