मंच पर ही अफसरों से बोले सीएम-आप कहें तो 25 दिसंबर को पेयजल देने की घोषणा कर दूं
Wed, Sep 20, 2017 5:52 PM
भोपाल.मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोलार में आयोजित कार्यक्रम में अफसरों पर तंज कसा। मुख्यमंत्री ने कोलार में पेयजल योजना के शुभारंभ की तारीख की घोषणा करने से पहले कहा कि मैं घोषणाएं करता हूं, लेकिन कई बार अफसर उसे समय पर पूरा नहीं करते। इसलिए पहले ही बता दो कि 25 दिसंबर तक कोलार के घरों में पानी पहुंचाने की योजना शुरू हो पाएगी या नहीं? मंच से दो बार पूछने पर जब अफसरों ने हामी भरी तो चौहान ने यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री कोलार में 156 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले कोलार में सस्ते प्लाॅट मिले, इसलिए मध्यमवर्गीय लोगों ने यहां मकान बना लिए। लेकिन बिल्डरों ने उन्हें पूरी सुविधाएं नहीं दीं। अब हम कोलार के विकास का मास्टर प्लान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कोलार को अल्ट्रा माडर्न सिटी के रूप में डेवलप करेंगे। विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री से कहा था कि दामखेड़ा से बंगरसिया, बगरोदा, कटारा तक की जमीन आवासीय है, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।
अल्ट्रा मॉडर्न टाउनशिप तैयार करने के लिए बनाया जाएगा मास्टर प्लान...
बिजली व्यवस्था
24 करोड़ से होगा बिजली में सुधार
मुख्यमंत्री ने 24 करोड़ से बिजली व्यवस्था में सुधार की योजना का भी शुभारंभ किया। इसमें मंदाकिनी और बैरागढ़ चिचली के मौजूदा सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जा रही है। अकबरपुर और गोंडीपुरा के समीप दो नए सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। बिजली के पुराने सीमेंट के पोल बदले जा रहे हैं। कुछ जगहों पर केबल भी बिछाई जाएगी।
छात्रों को नसीहत
हैलो, हाउ डू यू डू करने नहीं दिया मोबाइल
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में छात्रों को मोबाइल फोन वितरित किए। छात्रों से कहा कि उन्हें यह मोबाइल हैलो, हाउ डू यू डू करने के लिए नहीं दिए हैं। बल्कि इसलिए दिए हैं ताकि दुनिया का ज्ञान तुम्हारी उंगली के नीचे रहे। चौहान ने कहा वे मंगलवार को बैंकर्स के साथ बैठक कर रहे हैं जिसमें वे स्वरोजगार योजना आदि की समीक्षा करेंगे।
कार्य विभाजन
एक सड़क पीडब्ल्यूडी और दूसरी सीपीए
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलार मैन रोड को पीडब्ल्यूडी बनाएगा। चूना भट्टी से गोल तिराहे तक सड़क को व्यवस्थित करने की डीपीआर बनाई जा रही है। इसके साथ ही मंदाकिनी कॉलोनी से जेके हाॅस्पिटल होते हुए सनखेड़ी तक की सड़क सीपीए बनाएगा। इसमें जेके रोड पर बनने वाला पुल और स्ट्रीट लाइट भी शामिल है। समर्थन मूल्य के अंतर की राशि देगी सरकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि प्रदेश के किसानों की फसल बाजार में समर्थन मूल्य से कम पर बिकती है तो अंतर की राशि सरकार देगी। यह व्यवस्था करने वाला मप्र पहला राज्य होगा।
महापौर बोले-निंदा की परवाह नहीं करते रामेश्वर
महापौर आलोक शर्मा ने विधायक रामेश्वर शर्मा को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में सबसे ज्यादा विकास हुजूर विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है। कई लोग विधायक रामेश्वर की कार्यशैली की निंदा करते हैं, लेकिन रामेश्वर उसकी परवाह नहीं करते।
स्वच्छता अभियान को लीड करे कोलार
-मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले स्वच्छता सर्वे में भोपाल को देश में नंबर 1 लाने के लिए अभियान चलाएं। इसे कोलार लीड करे।
-कोलार में कॉलेज का शुभारंभ करने के साथ ही यहां एमएससी, बीएचएससी और बीए आदि कोर्स भी शुरु करने की घोषणा की।
Comment Now